अपडेटेड 4 February 2024 at 17:38 IST
पाकिस्तान के घर में घुसकर तोड़ा गुरूर, डेविस कप में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर लहराया तिरंगा
क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन उससे पहले टेनिस कोर्ट पर भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें भारत ने बाजी मारी है।
Indian Beat Pakistan in Davis Cup Match in Islamabad: खेल के मैदान में जब भी भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) आमने-सामने होते हैं तो एक अलग ही रोमांच और जोश देखने को मिलता है। फिर वो चाहे कोई भी खेल हो। क्रिकेट और हॉकी में तो अक्सर ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी भिड़ते रहते हैं, लेकिन इस बार दोनों का मुकाबला टेनिस कोर्ट (Tennis Court) पर हुआ है।
भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के घर में घुसकर उसका गुरूर तोड़ा है और शानदार जीत दर्ज कर तिरंगा लहराया है। इस्लामाबाद में हुए डेविस कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है। भारतीय डेविस कप टीम ने युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की आसान जीता और निकी पूनाचा के शानदार विनिंग डेब्यू के साथ पाकिस्तान को 4-0 से हराया है। भारत ने 60 साल बाद चिर प्रतिद्वंद्वी देश का ऐतिहासिक दौरा पूरा करते हुए टूर्नामेंट के वर्ल्ड ग्रुप एक में अपनी जगह सुनिश्चित की।
युकी और साकेत ने युगल मुकाबले में जीत के साथ भारत को प्ले ऑफ में 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई। शनिवार को 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद रविवार, 4 फरवरी को युकी और साकेत ने मुजम्मिल मुर्तजा और अकील खान की मेजबान टीम की जोड़ी को 6-2 7-6(5) से हराकर मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत के दबदबे को बरकरार रखा। पाकिस्तान ने डबल्स मुकाबले के लिए अकील को बरकत उल्लाह की जगह उतारा, क्योंकि वो करो या मरो के इस मैच में अनुभवी खिलाड़ी चाहते थे। इस मुकाबले में हार भारत की जीत तय करती। युकी और साकेत ने हालांकि मेजबान जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया और इस मुकाबले में दोनों टीम के बीच का अंतर साफ दिखा।
परेशानी में दिखी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की जोड़ी को साकेत की सर्विस का सामना करने में काफी परेशानी हुई। उन्होंने अपनी सर्विस पर बेहद कम अंक गंवाए और नेट पर भी शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय खिलाड़ियों के रिटर्न भी लाजवाब रहे और युकी ने कई बार पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों के बीच से विनर लगाए। फिर 28 वर्षीय पूनाचा को मोहम्मद शोएब के खिलाफ बेमानी चौथा मैच खेलने के लिए उतारा गया, जिन्होंने इसमें 6-3, 6-4 से जीत हासिल की। इसके बाद पांचवां मैच नहीं खेला गया। शोएब अपनी सर्विस से जूझते नजर आए, लेकिन उनका बैकहैंड कमाल का था। शोएब के मजबूत पक्ष को महसूस करते हुए पूनाचा ने उन्हें बैकहैंड के लिए ज्यादा गेंद नहीं दी और आसानी से जीत हासिल की। शोएब अपनी सहज गलतियों पर भी लगाम नहीं रख सके, जिससे भारतीय खिलाड़ी को काफी अंक मुफ्त में मिले।
डेविस कप में भारत-पाकिस्तान रिकॉर्ड
बता दें कि टेनिस के वर्ल्ड कप के रूप में पहचाने जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत की 8 मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ ये आठवीं जीत है। भारतीय टीम अब सितंबर में विश्व ग्रुप एक में हिस्सा लेगी, जबकि पाकिस्तान ग्रुप दो में रहेगा। भारतीय टीम ने कड़ी परिस्थितियों और अपने आस-पास भारी सुरक्षा से अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया और माहौल का अपने प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने दिया। पाकिस्तान टेनिस महासंघ (PTF) ने खिलाड़ियों के चारों ओर एक सुरक्षा जाल बनाने में अच्छा काम किया। कई एजेंसियों ने मिलकर ये सुनिश्चित किया कि ये ऐतिहासिक मुकाबला बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो।
(इनपुट भाषा के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 17:21 IST