अपडेटेड 2 January 2025 at 11:41 IST

नए साल की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती… सानिया मिर्जा की जिंदगी में कौन उड़ेल रहा प्यार?

Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बड़े धमाकेदार अंदाज में नए साल का स्वागत किया है। उन्होंने अपने स्पेशल इंसान के साथ फोटो शेयर की है।

Follow :  
×

Share


सानिया मिर्जा के लिए नया साल किसने बनाया स्पेशल | Image: Instagram

Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बड़े धमाकेदार अंदाज में नए साल का स्वागत किया है। उन्होंने इस खास दिन को अपने परिवारवालों के साथ बिताया। न्यू ईयर के मौके पर सानिया अपने दोस्तों संग लंच पर गई थीं जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दिखाई है। बाद में उन्होंने एक और पोस्ट किया था जिसमें वो अपने स्पेशल इंसान के साथ नजर आ रही थीं।

सानिया मिर्जा के लिए पिछला साल काफी दर्द भरा रहा। उनका पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हो गया है। दोनों ने शादी के 13 सालों के बाद अलग होने का फैसला किया। अब उनका बेटा इजहान मिर्जा मलिक अपनी मां सानिया के साथ दुबई में ही रहता है।

सानिया मिर्जा के लिए नया साल किसने बनाया स्पेशल?

सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने लाडले बेटे इजहान के साथ नजर आ रही हैं। पहली फोटो में मां-बेटे एक दूसरे को हग करते हुए मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। जबकि दूसरी फोटो में इजहान अपनी मां की तरफ देख रहे हैं और सानिया किस करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में मां-बेटे की बॉन्डिंग काफी प्यारी लग रही है।

अपने जिगर के टुकड़े के साथ ये तस्वीरें शेयर करते हुए पूर्व टेनिस खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा- हमारा नया साल शुरू करने के लिए इससे बेहतर तरीका या तस्वीर हो ही नहीं सकती। सभी को नए साल की शुभकामनाएं। 

सानिया मिर्जा और शमी की वेकेशन की तस्वीरों का क्या है सच?

बता दें कि शोएब मलिक से खुला लेने के बाद से ही सानिया मिर्जा का नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में, दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई थीं जिन्हें लेकर कहा गया कि दोनों दुबई में वेकेशन मनाने गए हैं। हालांकि, ये तस्वीरें फर्जी हैं और AI की मदद से बनाई गई हैं। तलाक के बाद से ही सानिया मिर्जा सिंगल हैं और उनकी जिंदगी में इस समय बेटा इजहान ही उनका स्पेशल वन है।

ये भी पढ़ेंः शमी से अफेयर की अफवाह के बीच सानिया मिर्जा का नया वीडियो, बोलीं- हम किसी को जज नहीं करते, किसपर निशाना?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 11:41 IST