अपडेटेड 15 January 2025 at 12:40 IST
'जब आप कमरे में अकेले रहें तब...' सानिया मिर्जा ने खोला खुश रहने का राज, पोस्ट ने मचाया हंगामा
सानिया मिर्जा अक्सर इंस्टाग्राम पर रहस्यमयी स्टोरी शेयर करती हैं, जिसका वास्ता कहीं ना कहीं उनकी निजी जिंदगी से भी रहता है।
Sania Mirza News: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के लाखों चाहने वाले उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं। जब से उनका पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ तलाक हुआ है, तब से उनके लिए लोगों की सहानुभूति और बढ़ गई है। शोएब से अलग होने के बाद सानिया नए सिरे से अपनी जिंदगी जी रही हैं। खास बात ये है कि वो खुद से जुड़ी कोई भी चीज को अपने भीतर दबाकर नहीं रखती हैं, बल्कि अपनी फीलिंग को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर लोगों को मोटिवेट करते रहतीं हैं।
सानिया मिर्जा का लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वो अकेलेपन के बारे में बता रही हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने खुश रहने का राज भी खोला है और साथ ही इशारों-इशारों में ये बताने की कोशिश की है कि उनकी जिंदगी अकेले में ही बहुत अच्छी चल रही है।
सानिया मिर्जा का पोस्ट वायरल
सानिया मिर्जा अक्सर इंस्टाग्राम पर रहस्यमयी स्टोरी शेयर करती हैं, जिसका वास्ता कहीं ना कहीं उनकी निजी जिंदगी से भी रहता है। उनका हालिया पोस्ट भी बिल्कुल वैसा ही है जिसमें उन्होंने दिल की बात शेयर की है।
सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशी का जिक्र किया है। उन्होंने अंग्रेजी में एक पोस्ट लिखा जिसका हिंदी में मतलब है कि जब आप कमरें में अकेले बैठे होते हैं, तभी ये मायने रखता है कि आप खुश हैं।
ऐसा लग रहा है कि इस पोस्ट के जरिए सानिया मिर्जा ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि वो फिलहाल अकेलेपन में ही खुश हैं। बता दें कि पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी शोएब मलिक से तलाक के बाद दुबई में अपने बेटे के साथ रह रही हैं। वो टेनिस से रिटायरमेंट के बाद अपनी एकेडमी चला रही हैं। सानिया ने भले ही खेल से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी लोकप्रियता अभी भी कम नहीं हुई है और वो सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भी काफी कमाई कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: खिलाड़ियों की पत्नियों को क्यों दूर करना चाहता है BCCI, परिवार से क्या परेशानी, कहीं वजह ये तो नहीं?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 12:40 IST