अपडेटेड 7 November 2024 at 15:03 IST
Sania Mirza: शोएब से तलाक के करीब एक साल बाद किसने कहा- मेरी मोहब्बत आपके लिए कभी नहीं बदलेगी...
Sania Mirza Post: सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और साथ ही उनके फैंस को उनकी पोस्ट का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है।
Sania Mirza: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की फैन फॉलोइंग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस साल की शुरुआत यानी 20 जनवरी, 2024 को सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ तीसरा निकाह कर लिया। सना और शोएब के तलाक के बाद से सानिया की फैन फॉलोइंग और तगड़ी हो गई।
सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और साथ ही उनके फैंस को उनकी पोस्ट का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है। जैसे ही सानिया इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करती है फैंस उसपर जमकर प्यार लुटाना शुरु कर देते हैं। हाल ही में सानिया के लिए किसी ने एक ऐसी रोमांटिक बात और ऐसी डिमांड की है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
सानिया के पोस्ट पर किसने लुटाया प्यार?
हाल ही में सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्रे कलर की एक ड्रेस और काला चश्मा लगाए तस्वीर शेयर की। सानिया के इस तस्वीर को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने प्यार लुटाना शुरु कर दिया। कमेंट बॉक्स में किसी फैन ने दिल वाले इमोजी शेयर किए तो किसी ने दोनों हाथों से ताली बजाई। पर एक फैन ने तो हद ही कर दी। उस फैन ने सानिया मिर्जा की फोटो पर कमेंट करत हुए लिखा, 'इतना ऐतबार तो अपनी धड़कनों पर भी हमने न किया जितना आपकी बातों पर करते हैं, इतना इंतजार तो अपनी सांसों का भी नहीं किया जितना आपका करते हैं।'
सानिया मिर्जा के पोस्ट पर इस यूजर का कमेंट पढ़ ऐसा माना जा रहा है कि ये पूर्व टेनिस स्टार का बहुत बड़ा फैन है। इसी फैन ने पोस्ट पर आगे कमेंट करते हुए लिखा, वक्त कितना भी बदल जाए पर मेरी मोहब्बत आपसे कभी नहीं बदलेगी। मुझे इस दुनिया से कोई मतलब नहीं है मुझे बस आप, आपका साथ और आपका प्यार चाहिए।
कब हुआ सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का निकाह?
सोशल मीडिया पर सानिया की ये खूबसूरत तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने साल 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था। इन दोनों की अफेयर की अफवाहें 2009 में उड़ना शुरु हुई थी इसके बाद से 2010 में दोनों ने निकाह कर लिया। सानिया से शादी से पहले शोएब की एक और पत्नी थी जो भारत की ही थी। शोएब की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दकी था जो हैदराबाद में स्कूल टीचर थी।
शोएब ने सना जावेद के साथ किया तीसरा निकाह
सानिया और शोएब ने साल 2018 में बेटे इजहान का स्वागत किया। कुछ दिन पहले उनका बेटा 6 साल का हुआ । जिसका सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। सना जावेद से शादी से कुछ समय पहले शोएब मलिक के अफेयर की चर्चाएं जोरों पर थी। सानिया और शोएब के बीच कब तलाक हुआ ये बात तो अब तक साफ नहीं हो पाई पर सना से तलाक के दो-तीन महीने पहले सानिया शोएब से खुला के जरिए अलग हो चुकी थीं।
तीसरे निकाह के बाद जमकर ट्रोल हुए शोएब मलिक
शोएब मलिक से तलाक की खबर जब फैंस के सामने आई और शोएब ने जब तीसरा निकाह किया तो फैंस ने शोएब को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। शोएब का हाल तो इतना बुरा हो गया कि उनके खुद के परिवार ने उनका साथ छोड़ दिया। पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने जब सना जावेद के साथ तीसरी शादी की तो उनके परिवार के लोगों ने भी इस निकाह में शिरकत नहीं की थी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 November 2024 at 09:57 IST