अपडेटेड 2 May 2024 at 13:50 IST

सलीमा टेटे बनी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान, नवनीत कौर उप कप्तान, देखें लिस्ट

मिडफील्डर सलीमा टेटे को अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया की जगह इस महीने के आखिर में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण के लिये भारत की 24 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का कप्तान चुना गया है । नवनीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है।

Follow :  
×

Share


Salima Tete becomes indian womens hockey team captain | Image: Salima Tete

मिडफील्डर सलीमा टेटे को अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया की जगह इस महीने के आखिर में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण के लिये भारत की 24 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का कप्तान चुना गया है ।

नवनीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है । सलीमा ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि टीम की कप्तानी दी गई है । यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं । हमारे पास मजबूत टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एफआईएच प्रो लीग के आगामी बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे । हमें अपनी कमजोरियों से पार पाना है ।’’ सविता ओलंपिक क्वालीफायर और उसके बाद प्रो लीग मैचों में भारत की कप्तान रही थी ।

बेल्जियम में मैच 22 से 26 मई तक और इंग्लैंड में एक से नौ जून तक होंगे । भारत का सामना पहले चरण में दो बार अर्जेंटीना और बेल्जियम से होगा । लंदन चरण में टीम ब्रिटेन और जर्मनी से खेलेगी । भारत इस समय प्रो लीग तालिका में छठे स्थान पर है । सलीमा को हाल ही में हॉकी इंडिया सालाना पुरस्कारों में बलबीर सिंह सीनियर वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था ।

भारतीय महिला टीम :

गोलकीपर : सविता, बिछू देवी खारीबाम

डिफेंडर : निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी

मिडफील्डर : सलीमा टेटे (कप्तान ), वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर, नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान, लालरेम्सियामी

फॉरवर्ड : मुमताज खान, संगीता कुमारी, दीपिका, शर्मिला देवी, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, सुनेलिता टोप्पो, दीपिका सोरेंग ।

इसे भी पढ़ें: धोनी की CSK पर भारी 'संकट', एक साथ 5 खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर? ये है बड़ी वजह

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 13:50 IST