अपडेटेड 19 November 2024 at 09:19 IST
PKL: तेलुगु टाइटंस ने शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को हराया
Pro Kabaddi League: टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मुकाबले में बढ़त बनाई और फिर इसे अंत तक बरकरार रखा। टाइटंस की टीम मध्यांतर के समय 23-11 से आगे थी।
Pro Kabaddi League: तेलुगु टाइटंस ने चोट के कारण अपने करिश्माई कप्तान पवन सहरावत की गैरमौजूदगी के बावजूद सोमवार को यहां प्रो कबड्डी मुकाबले में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को 49-27 से हराया। विजेता टीम की ओर से रेडर आशीष नरवाल ने ‘सुपर 10’ बनाया जबकि विजय मलिक (आठ अंक), शंकर गडई (पांच अंक) और सागर सेथपाल (पांच अंक) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मुकाबले में बढ़त बनाई और फिर इसे अंत तक बरकरार रखा। टाइटंस की टीम मध्यांतर के समय 23-11 से आगे थी। टाइटंस ने मुकाबले के दौरान विरोधी टीम को तीन बार ऑल आउट किया।
इसे भी पढ़ें: World Cup: 19 नवंबर को रोहित के साथ रोया पूरा भारत, अगली सुबह उनके साथ जो हुआ जान हो जाएंगे हैरान
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 09:19 IST