अपडेटेड 7 November 2025 at 12:38 IST

व्हीलचेयर पर बैठी थी क्रिकेटर प्रतिका रावल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सर्व किया खाना और पूछा- पसंद तो है ना...? दिल जीत लेगा Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में महिला विश्व कप विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया था। मुलाकात के दौरान पीएम ने टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना भी की। पीएम के मेहमान नवाजी के बाद खिलाड़ियों ने खूब तारीफ की और आगे भी आते रहने का वादा किया।

Follow :  
×

Share


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सर्व किया खाना | Image: Video Grab

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास नई दिल्ली, लोक कल्याण मार्ग पर महिला विश्व कप विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया था। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने पूरे टीम की शानदार वापसी और प्रदर्शन की खूब सराहना भी की। प्रधानमंत्री ने मुलाकात में खिलाड़ियों से कहा कि ‘तीन लगातार हार पर हुई आलोचनाओं के बाद भी खिलाड़ियों ने जिस आत्मविश्वास और जज्बे के साथ वापसी की, वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व विजेता टीम की मुलाकात के बीच कुछ ऐसे पल देखे गए, जिसके देखने के बाद किसी भी इंसान का दिल पिघल जाएगा। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात में अपने हाथों से खिलाड़ियों को मिठाई आदि चीजें सर्व करते हुए दिखाई दिए। इस मुलाकात में चोट के कारण वर्ल्ड टीम से बाहर प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर आई थी, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से खाने की चीजें सर्व किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मुलाकात के बाद खिलाड़ियों ने भी पीएम की खूब तारीफ की।

प्रतिका रावल से प्रधानमंत्री-'पसंद तो है ना'

विश्व विजेता टीम से मुलाकात में अन्य खिलाड़ियों के अलावा, चोट के कारण वह व्हीलचेयर पर बैठी प्रतिका रावल भी पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंची थीं। मुलाकात के बाद जब खिलाड़ी खान कहा रहे थे, तब पीएम मोदी उनके पास पहुंचे और अपने हाथों से खाने की कुछ चीज प्रतिका रावल को दिया। आगे उन्होंने कहा कि 'पसंद है ना'। प्रधानमंत्री के इस प्रेम भाव और स्वागत ने हर किसी का दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री का यह स्नेह सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के बाद भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार के साथ अन्य खिलाड़ियों पीएम की जमकर तारीफ की। अमोल मजूमदार ने कहा कि 'प्रधानमंत्री और आज राष्ट्रपति से मुलाकात के साथ, यह एक शानदार दिन था। इससे ज़्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता था"।

उन्होंने हमारा बहुत अच्छे से स्वागत किया- राधा यादव

पीएम मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेटर राधा यादव ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा, उन्होंने हमारा बहुत अच्छे से स्वागत किया...उन्होंने हमसे हर चीज के बारे में पूछा, जिसमें यह भी शामिल था कि हम एक टीम के रूप में कैसे खेले.."।

ये भी पढ़ें: Vande Mataram: आजादी के आंदोलन में हर ओर वंदे मातरम, फिर भी राष्ट्र गान नहीं बल्कि राष्ट्रगीत का मिला स्थान, बंकिम की अमर रचना के 150 साल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 November 2025 at 12:38 IST