अपडेटेड 28 December 2025 at 19:09 IST

जब Neeraj Chopra के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी, पत्नी हिमानी मोर ने अपने संस्कारों से जीता दिल, VIDEO

Neeraj Chopra Reception: स्टार जेवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा ने शादी के लगभग 11 महीने बाद अपनी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की। दिल्ली पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।

Follow :  
×

Share


Neeraj Chopra Reception | Image: instagram

Neeraj Chopra Reception: स्टार जेवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा ने शादी के लगभग 11 महीने बाद अपनी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की। हरियाणा के करनाल के बाद अब नीरज और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने दिल्ली में धूमधाम से रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।

नीरज चोपड़ा ने जनवरी 2025 में पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की थी। उन्होंने सीधा मंडप से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया था। अब इन दिनों उनके रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं।

नीरज चोपड़ा के रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी

करनाल में एक ही दिन में नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने रिसेप्शन की दो-दो पार्टियां रखी थीं। फिर हाल ही में कपल ने दिल्ली में अपनी शादी का जश्न धूमधाम से मनाया। दिल्ली के द लीला पैलेस में नीरज चोपड़ा और हिमानी मोरे ने भव्य VIP रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों पहुंचीं। पीएम मोदी ने भी पार्टी में जाकर नीरज और हिमानी को आशीर्वाद दिया।

सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन पार्टी से ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर एक वीडियो में पीएम मोदी को स्टेज पर जाकर कपल नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर से मुलाकात करते देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, नीरज के साथ साथ हिमानी ने भी उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। फिर हिमानी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करने लगीं। ये देखने के बाद फैंस अब हिमानी के संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

पीएम मोदी ने दिया नीरज-हिमानी को खास तोहफा

बता दें कि नीरज और हिमानी की रिसेप्शन पार्टी में पीएम मोदी उनके लिए एक स्पेशल तोहफा भी लेकर गए थे। उन्होंने कपल को भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट की थी। 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में Neeraj Chopra- Himani Mor का ग्रैंड रिसेप्शन, PM मोदी भी पहुंचे, दिया ये खास तोहफा... VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 19:09 IST