अपडेटेड 28 September 2024 at 16:39 IST
ओलंपिक में जिस महिला ने जीता गोल्ड, पुरुष खिलाड़ी ने धुलवाए अंडरगार्मेंट्स और जमकर पीटा, बड़ा खुलासा
एन से-यंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता, लेकिन इसके बाद जब उन्होंने अपनी आपबीती के बारे में खुलासा किया तो हर किसी की रूह कांप उठी।
Paris Olympics : किसी भी खेल में जब कोई खिलाड़ी गोल्ड मेडल या मेडल जीतकर अपने देश का नाम ऊंचा करता है तो हम उसे सर-आंखो पर बैठा देते हैं पर उस खिलाड़ी के साथ उससे पहले या उसके संघर्ष की कहानी शायद बहुत कम ही लोग जानते हैं।
ठीक कुछ ऐसा ही हुआ साउथ कोरिया की बैडमिंटन प्लेयर एन से-यंग के साथ। एन से-यंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता था लेकिन इसके बाद जब उन्होंने अपनी आपबीती के बारे में खुलासा किया तो हर किसी की रूह कांप उठी।
गोल्ड मेडल वाली खिलाड़ी से धुलवाए अंडरगारमेंट्स
साउथ कोरिया की मीडिया ने खुलासा किया है कि एन से-यंग के साथ उनके सीनियर खिलाड़ी अच्छा व्यहवार नहीं करते थे। उन्होंने एन से-यंग के साथ बहुत बदसलूकी की और उनको पीटा भी। ये जुस्म यहीं खत्म नहीं हुए एन से-यंग के सीनियर पुरुष खिलाड़ियों ने उनसे अपने अंडरगारमेंट्स तक धुलवाए।
एन से-यंग की शिकायत पर भी नहीं हुई सुनवाई
साउथ कोरिया की संसद की जांच में खुलासा हुआ कि बैडमिंटन नेशनल टीम ने उनपर बेइंतहा जुल्म किए और ये सब लंबे समय से हो रहा था। जांच में दावा भी किया गया कि एन से-यंग से सभी सीनियर खिलाड़ी और कोच अपने अंडरगारमेंट्स तक धुलवाते थे। एन से-यंग ने इसकी शिकायत भी की लेकिन साउथ कोरियाई बैडमिंटन एसोसिएशन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
पिछले 7 साल से एन से-यंग के साथ हो रहा ये जुल्म
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद एन से-यंग ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि कैसे पिछले 7 सालों से उनके टीम के सीनियर खिलाड़ी और कोच उनपर जुल्म पर जुल्म किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कोरिया बैडमिंटन एसोसिएशन की जमकर आलोचना की। एन से-यंग के सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद इस मामले की जांच शुरु हुई।
पेरिस ओलंपिक में जीता गोल्ड
एन से-यंग साउथ कोरिया की युवा बैडमिंटन प्लेयर हैं। इन्होंने पेरिस ओलंपिक में पहली बार गोल्ड जीता। साथ ही ये उनका पहला ओलंपिक मेडल रहा। एन से-यंग ने एशियन गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप, उबेर कप में भी वो गोल्ड हासिल कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- China Open: बोपन्ना-डोडिग की जोड़ी चीन ओपन के पहले दौर में हारी | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 September 2024 at 16:39 IST