अपडेटेड 25 June 2025 at 11:48 IST
4 दिन में 2 गोल्ड मेडल...गोल्डन स्पाइक मीट में नंबर-1 रहे नीरज चोपड़ा, जीता स्वर्ण पदक
भारतीय जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मंगलवार रात प्रतिष्ठित गोल्डन स्पाइक मीट में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है।
भारतीय जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मंगलवार रात प्रतिष्ठित गोल्डन स्पाइक मीट में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है। इससे पहले उन्होंने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में भी पहला स्थान हासिल किया था। महज चार दिनों के भीतर यह उनकी लगातार दूसरी बड़ी जीत है। चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में आयोजित गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में नीरज ने तीसरे प्रयास में 85.29 मीटर दूर भाला फेंकते हुए प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया।
हालांकि उनका पहला थ्रो फाउल रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 83.45 मीटर की दूरी तय की। इसके बाद 82.17 मीटर (चौथा प्रयास) और 81.01 मीटर (पाँचवां प्रयास) की थ्रो की। उनका अंतिम थ्रो भी फाउल रहा। डोव स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) ने 84.12 मीटर के साथ रजत और एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) ने 83.63 मीटर की थ्रो कर कांस्य पदक हासिल किया। गौरतलब है कि नीरज के कोच जॉन जेलेजनी इस गोल्डन स्पाइक मुकाबले को 9 बार जीत चुके हैं। ऐसे में नीरज की यह जीत उनके लिए खास मायने रखती है।
अच्छे फॉर्म में चल रहे नीरज चोपड़ा
27 साल के नीरज इस सीजन अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में पेरिस डायमंड लीग जीता था। उन्होंने पिछले महीने दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहते हुए 90 मीटर का आंकड़ा भी पार किया था। उन्होंने 90.23 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था। अब उन्होंने गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट जीतकर अपनी लय बरकरार रखी है। नीरज शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे।
5 जुलाई को बेंगलुरु में क्लासिक थ्रो में भाग लेंगे नीरज
दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा अब 5 जुलाई को होने वाले पहले नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे। यह आयोजन मूल रूप से 24 मई को होने वाला था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के कारण इसे 5 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 11:48 IST