अपडेटेड 26 January 2025 at 18:30 IST
MahaKumbh 2025: ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम ने लगाई संगम में डुबकी, पीएम मोदी और सीएम योगी का किया धन्यवाद
दिग्गज मुक्केबाज और ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस वाले दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में डुबकी लगाई।
MC Marry Kom, Mahakumbh 2025: दिग्गज मुक्केबाज और ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस वाले दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के दौरान मैरी कॉम काफी खुश नजर आईं। मैरी कॉम के महाकुंभ मेले में डुबकी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रयागराज में मौजूद संगम में डुबकी लगाने के साथ ही पूर्व दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
PM Modi और सीएम योगी का किया धन्यवाद
विविध संस्कृतियों और धर्मों के प्रति अपने सम्मान को उजागर करते हुए, मैरी कॉम ने हिंदू धर्म के बारे में अधिक जानने में अपनी रुचि साझा की और कुंभ मेले में अपनी भागीदारी को एक "महान क्षण" कहा, इस आयोजन के एक समावेशी आध्यात्मिक समागम के रूप में महत्व को रेखांकित किया। समागम में बोलते हुए, मैरी कॉम ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। मैं महाकुंभ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देना चाहूंगी।" छह बार की विश्व चैंपियन ने विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के प्रति अपनी जिज्ञासा और सम्मान को उजागर किया।
महाकुंभ में पहली बार पहुंची मैरी कॉम
उन्होंने कहा, "मैं महाकुंभ में पहली बार आई हूं, लेकिन यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है।" मैरीकॉम ने कहा कि मैं एक ईसाई हूं, लेकिन मैं हिंदू धर्म के बारे में अधिक जानना चाहती हूं। मैरीकॉम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने कहा कि मेले की इतनी भव्य व्यवस्था है कि कई देशों से लोग यहां आए हैं। अमेरिका और जापान से भी कुंभ के लिए लोग आए हैं। मेरी कामना है कि देश खूब तरक्की करे।
मैरीकॉम ने कहा कि कुंभ मेले में आने की मुझे बेहद सुखद अनुभूति है। मैं अपने को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मैं महाकुंभ जैसे भव्यतम आयोजन में शामिल हो सकी हूं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म बहुत पुराना है। उसका सम्मान सदैव रहेगा। क्रिश्चियन और हिंदू एक दूसरे को हमेशा प्यार बांटते रहे हैं। इस कुंभ मेले का हिस्सा बनना मेरे लिए एक महान क्षण है।
ये भी पढ़ें- Australian Open: ज्वेरेव को हराकर सिनर लगातार दूसरी बार बने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चैंपियन
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 18:30 IST