अपडेटेड 16 October 2024 at 14:32 IST
एमबाप्पे के प्रतिनिधियों ने बलात्कार संबंधी स्वीडन मीडिया की रिपोर्ट को खारिज किया
Football News: फ्रांस के फुटबॉल स्टार काइलियान एमबाप्पे के प्रतिनिधियों ने स्वीडन के मीडिया में छपी उस रिपोर्ट को ‘झूठी और गैर जिम्मेदाराना’ बताया है।
Football News: फ्रांस के फुटबॉल स्टार काइलियान एमबाप्पे के प्रतिनिधियों ने स्वीडन के मीडिया में छपी उस रिपोर्ट को ‘झूठी और गैर जिम्मेदाराना’ बताया है जिसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ बलात्कार के एक मामले में जांच चल रही है ।
सूत्रों का हवाला दिये बिना स्वीडन के कई मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि रीयाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर एमबाप्पे के खिलाफ बलात्कार के मामले की जांच चल रही है । रिपोर्ट के बाद स्वीडन के अभियोजकों ने मंगलवार को छोटा सा बयान जारी किया कि पुलिस के पास बलात्कार की एक शिकायत आई है लेकिन इसमें किसी का नाम नहीं लिया गया ।
बयान में कहा गया ,‘‘ रिपोर्ट के अनुसार यह घटना स्टाकहोम के एक होटल में 10 अक्टूबर 2024 की है ।’’ एमबाप्पे की मीडिया टीम ने कहा ,‘‘ ये आरोप बिल्कुल झूठे और गैर जिम्मेदाराना है । काइलियान एमबाप्पे अपनी प्रतिष्ठा और सम्मान पर किसी तरह की आंच आना बर्दाश्त नहीं करेंगे । ’’ अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी एमबाप्पे ने लिखा ,‘‘फेक न्यूज ।’’
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 October 2024 at 14:32 IST