अपडेटेड 19 January 2025 at 14:39 IST

EPL: नुनेज के दो गोल से लिवरपूल जीता, आर्सेनल प्रीमियर लीग खिताब की दौड़ में पिछड़ा

डार्विन नुनेज़ के इंजरी टाइम में किए गए दो गोल की मदद से लिवरपूल ने ब्रेंटफोर्ड को 2–0 से हरा दिया।

Follow :  
×

Share


Jayden Danns celebrates with teammates after scoring his side's third goal during the FA Cup soccer match between Liverpool and Accrington Starley at the Anfield stadium | Image: AP Photo

डार्विन नुनेज़ के इंजरी टाइम में किए गए दो गोल की मदद से लिवरपूल ने ब्रेंटफोर्ड को 2–0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की जबकि आर्सेनल ने दो गोल की बढ़त बनाने के बावजूद एस्टन विला से ड्रॉ खेला जिससे वह खिताब की दौड़ में पिछड़ गया।

लिवरपूल एक समय लगातार तीसरा मैच ड्रॉ खेलने की तरफ बढ़ रहा था लेकिन उरुग्वे के स्ट्राइकर नुनेज़ ने अतिरिक्त समय के पहले और तीसरे मिनट में गोल करके उसकी जीत सुनिश्चित की।

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल ने विला के खिलाफ गैब्रियल मार्टिनेली और काई हैवर्टज़ के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन आखिर में यह मैच 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ। 

ओली वॉटकिंस ने विला के लिए बराबरी का गोल दागा। लिवरपूल के इस जीत से 22 मैच में 50 अंक हो गए हैं और उसने आर्सेनल पर छह अंक की बढ़त हासिल कर ली है। आर्सेनल के 22 मैच में 44 अंक हैं।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 January 2025 at 14:39 IST