अपडेटेड 9 February 2025 at 18:44 IST

कोलकाता के सॉल्ट लेक हॉकी स्टेडियम को एफआईएच का श्रेणी दो का प्रमाण पत्र मिला

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सॉल्ट लेक के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन को श्रेणी दो का प्रमाण पत्र दिया है जिससे यह भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी के लिए कोलकाता नवीनतम स्थल बन गया है।

Follow :  
×

Share


Kolkata's Salt Lake Hockey Stadium receives FIH Category 2 certification | Image: X

Hockey News: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सॉल्ट लेक के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन को श्रेणी दो का प्रमाण पत्र दिया है जिससे यह भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी के लिए कोलकाता नवीनतम स्थल बन गया है।

हॉकी इंडिया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कोलकाता के सॉल्ट लेक के युवा भारती क्रीड़ांगन को एफआईएच का श्रेणी दो का प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए बधाई। हॉकी में उत्कृष्टता के लिए बड़ा कदम।’’

एफआईएच के मैदान प्रमाण पत्र नियमों के अनुसार प्रतियोगिता की मेजबानी के समय मैदान के पास एफआईएच का श्रेणी एक या दो का मैदान प्रमाण पत्र होना चाहिए। एफआईएच के श्रेणी एक के मैदान मुख्य रूप से शीर्ष स्तरीय अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए डिजाइन किए गए हैं जबकि एफआईएच श्रेणी दो के मैदान शीर्ष स्तरीय राष्ट्रीय टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए डिजाइन किए गए हैं।

कोलकाता इसके साथ ही भुवनेश्वर, रायपुर, रांची, चेन्नई और नयी दिल्ली जैसे शहरों के क्लब में शामिल हो गया है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए हरी झंडी मिल गई है। स्थल को प्रमाण पत्र देते हुए एफआईएच ने कहा, ‘‘एफआईएच को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इस हॉकी मैदान का परीक्षण किया गया है और यह एफआईएच श्रेणी दो हॉकी मैदान की आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।’’ यह प्रमाण पत्र 13 दिसंबर 2027 तक वैध रहेगा।

ये भी पढ़ें- पीवी सिंधू चोट के कारण बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 18:44 IST