अपडेटेड 8 February 2025 at 19:13 IST

पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा भारत: अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों को अगर वैश्विक पटल पर ले जाना है, तो सभी को मिलकर साझा प्रयास करना होगा।

Follow :  
×

Share


Union Minister Anurag Thakur | Image: PTI

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों को अगर वैश्विक पटल पर ले जाना है, तो सभी को मिलकर साझा प्रयास करना होगा। ठाकुर ने प्रयागराज में ‘खेल महाकुंभ’ में कहा, “भारत अपने परंपरागत खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।”

महाकुंभ में जारी सात दिवसीय ‘खेल महाकुंभ’ के तीसरे दिन भारत के परंपरागत खेलों की स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुये।

मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है और इस दिशा में क्रीड़ा भारती और टीवाईसी की पहल शानदार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कबड्डी, कलारीपयट्टू, मल्लखंब, खो-खो जैसे परंपरागत खेलों को प्राथमिकता से बढ़ावा दे रही है और इससे दुनिया हमारे खेलों की ताकत को पहचानेगी।

ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशज खेलों को बढ़ावा देने की जो शुरुआत हुई है वह आज तेज गति से जारी है। महाकुंभ के सेक्टर 10 में जारी खेल महाकुंभ के पहले सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर बाइचुंग भूटिया ने युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की सराहना की।

उन्होंने कहा, “फुटबाल को लेकर योगी जी के प्रयास बहुत शानदार है और अगर उत्तर प्रदेश आगे बढ़ेगा तो इंडिया आगे बढ़ेगा।” खेल महाकुंभ का आयोजन छह से 13 फरवरी तक प्रयागराज के मेला क्षेत्र के सेक्टर 10 में आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-टीम इंडिया का खौफ तो है... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का ये बयान सुन लीजिए


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 19:13 IST