अपडेटेड 27 January 2024 at 19:42 IST
करोड़ों की मालकिन सानिया को तलाक के बाद शोएब मलिक ने दी कितनी रकम? पहली बीवी को मिले थे 15 करोड़
शोएब और सानिया के तलाक के बाद से बतौर गुजारा भत्ता सानिया को कितनी धनराशि मिलेगी? शोएब मलिक ने पहली बेगम आयशा सिद्दकी को दिए थे 15 करोड़ रुपए।
Shoaib Malik-Sania Mirza Divorce: भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का अपने शौहर यानी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ तलाक हो गया है। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ दूसरा निकाह किया था। सानिया से पहले शोएब की एक और बेगम थी जिसका नाम आयशा सिद्दकी था।
शोएब से तलाक के बाद आयशा को बतौर गुजारा भत्ता शोएब ने 15 करोड़ रूपए दिए थे। ऐसे में सानिया के फैंस ये जानना चाहते हैं कि शोएब से अलगाव के बाद सानिया को कितना गुजारा भत्ता मिलेगा। आपको बता दें कि भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा खुद ही करोड़ों की मालकिन हैं।
शोएब मलिक के तीसरे निकाह के बाद आई तलाक की बात सामने
शोएब और सानिया के तलाक की बात तब सामने आई जब शोएब ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया। सानिया और शोएब के तलाक की खबरों ने सभी को चौंका दिया।
सानिया की सालाना आय
सानिया मिर्जा का टेनिस करियर काफी शानदार रहा है। वह सिंगल्स में भारत की ओर से सबसे ऊंची रैंक पाने महिला टेनिस खिलाड़ी रही हैं। उन्हें अर्जुन अवार्ड, पद्म श्री और पद्म भूषण से नवाजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया की सालाना आय करीब 25 करोड़ रुपए है। वहीं उनकी नेटवर्थ करीब 2.16 अरब है। ये आंकड़ा साल 2022 के अनुमान के आधार पर निकाला गया था। जब शोएब मलिक की मौजूदा नेटवर्थ 2.32 अरब रुपए बताई गई थी।
अब सवाल ये उठता है कि शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा को क्या गुजारा भत्ता मिलेगा? शोएब के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक के बाद करीब 15 करोड़ रुपए दिए थे। हालांकि शोएब और सानिया का विवाह मुस्लिम कानून के मुताबिक हुआ था। ऐसे में सानिया को इद्दत की समयसीमा तक के लिए मेंटेनेंस दिया जाएगा
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 January 2024 at 19:42 IST