अपडेटेड 21 August 2024 at 22:28 IST

Football: जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नुएर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया

जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नुएर ने बुधवार को कहा कि वह 15 साल और 124 मैच के बाद राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Manuel Neuer takes part in a training session in Frankfurt, Germany ahead of the international soccer friendly match against France. | Image: AP

Football: जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नुएर (Manuel Neuer) ने बुधवार को कहा कि वह 15 साल और 124 मैच के बाद राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले रहे हैं। वह बायर्न म्यूनिख के साथ क्लब फुटबॉल में बने रहेंगे।

नुएर 38 वर्ष के हैं और उन्होंने 2009 में जर्मनी के लिए पदार्पण किया तथा 2014 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। राष्ट्रीय टीम के लिए उनका आखिरी मैच जर्मनी की मेजबानी में हुए यूरो 2024 का स्पेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच था जिसमें टीम को अतिरिक्त समय में 1-2 की हार का सामना करना पड़ा।

नुएर ने कहा कि वह अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले 2026 विश्व कप तक बने रहने की संभावना को लेकर लालच में थे लेकिन परिवार और दोस्तों से बात करने के बाद उन्होंने इसके खिलाफ फैसला किया।

ये भी पढ़ें- Lionel Messi: चिली और कोलंबिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में नहीं खेल पाएंगे चोटिल लियोनेल मेसी | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 22:28 IST