अपडेटेड 16 June 2024 at 21:27 IST
Euro Cup 2024: ‘सुपर सब’ वेगहोर्स्ट के गोल से नीदरलैंड ने पोलैंड को 2-1 से हराया
नीदरलैंड के फॉरवर्ड वाउट वेगहोर्स्ट स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरकर यूरोपीय चैम्पियनशिप के मुकाबले में अंत में गोल कर अपनी टीम को पोलैंड पर 2-1 से जीत दिलाई।
Euro Cup 2024: नीदरलैंड के फॉरवर्ड वाउट वेगहोर्स्ट स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरकर प्रभावित करते रहे हैं और रविवार को यूरोपीय चैम्पियनशिप के मुकाबले में भी उन्होंने ऐसा करते हुए अंत में गोल कर अपनी टीम को पोलैंड पर 2-1 से जीत दिलायी।
इस स्ट्राइकर ने 83वें मिनट में मेम्फिस डिपे की जगह मैदान पर आने के बाद पहले ही प्रयास में बायें पैर से नीचा शॉट लगाकर गोल दाग दिया। डिपे ने कई मौके गंवा दिये थे। चोटिल स्टार रोबर्ट लेवांडोवस्की के बिना खेल रही पोलैंड ने उनकी जगह पर उतरे छह फुट तीन इंच की लंबी कद काठी के एडम बुक्सा के 16वें मिनट में हेडर से किये गोल की मदद से 1-0 से बढ़त बना ली थी जो ज्यादा देर तक नहीं रह सकी।
नीदरलैंड के लिए कोडी गाकपो ने 29वें मिनट में पोलैंड के गोलकीपर वोजसिएच स्जेस्नी को चकमा देते हुए ‘डिफ्लेक्टिड’ शॉट से बराबरी गोल दागा। नीदरलैंड की इस जीत से ग्रुप डी की प्रबल दावेदार फ्रांस की टीम पर कुछ दबाव बढ़ जायेगा जो सोमवार को आस्ट्रिया से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Euro Cup 2024: अल्बानिया ने दागा यूरो कप इतिहास का सबसे तेज गोल, फिर भी इटली ने मारी बाजी - Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 21:27 IST