अपडेटेड 17 December 2024 at 23:03 IST

ईस्ट बंगाल ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद पंजाब एफसी पर दर्ज की यादगार जीत

ईस्ट बंगाल एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में मंगलवार को यहां दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में चार गोल कर पंजाब एफसी को 4-2 से शिकस्त दी।

Follow :  
×

Share


East Bengal recorded a memorable win over Punjab FC | Image: @eastbengal_fc/ jiocinema.com

ईस्ट बंगाल एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में मंगलवार को यहां दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में चार गोल कर पंजाब एफसी को 4-2 से शिकस्त दी।

ईस्ट बंगाल की घरेलू मैदान पर इस जीत में हिजाजी माहेर, विष्णु पुथिया, डेविड लालहलनसांगा के गोल के साथ सुरेश मीतेई के आत्मघाती गोल का भी योगदान रहा। टीम ने यह चारों गोल दूसरे हाफ में 47वें से 67वें मिनट के बीच किये।

पंजाब एफसी के खिलाफ इस लीग में ईस्ट बंगाल की यह पहली जीत है।   पंजाब एफसी के लिए अस्मिर सुल्जीक और पुल्गा विडाल ने क्रमश: 21वें और 39वें मिनट में गोल किये।

ईस्ट बंगाल एफसी 11 मैचों में तीन जीत, एक ड्रा और सात हार से दस अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर बनी हुई है। पंजाब एफसी 10 मैचों में छह जीत और पांच हार से 18 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर बरकरार है।

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: इंद्र देवता के हाथ में 5वां दिन, भारत की हार या ड्रा?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 23:03 IST