अपडेटेड 3 July 2024 at 14:30 IST
Copa America Cup: पराग्वे को हराने के बावजूद कोपा अमेरिका से बाहर हुआ कोस्टा रिका
फ्रांसिस्को कैल्वो और जोसिमार अलसोसेर के शुरुआती सात मिनट में दागे गोल से पराग्वे को 2-1 से हराने के बावजूद कोस्टा रिका कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर।
फ्रांसिस्को कैल्वो और जोसिमार अलसोसेर के शुरुआती सात मिनट में दागे गोल से पराग्वे को 2-1 से हराने के बावजूद कोस्टा रिका कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
कोस्टा रिका ग्रुप डी में चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। कोलंबिया और ब्राजील ने 1-1 से ड्रॉ खेला। कोलंबिया सात अंक के साथ शीर्ष पर रहा जबकि ब्राजील ने पांच अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। पराग्वे अपने शुरुआती दो मैच गंवाकर पहले ही बाहर हो गया था।
कोस्टा रिका की टीम 1997, 2011 और 2016 के बाद चौथी बार ग्रुप चरण से बाहर हुई। टीम 2001 और 2004 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। कैल्वो ने तीसरे मिनट में जोसेफ मोरा के क्रॉस पर गोल दागा जबकि चार मिनट बाद अलसोसेर ने गोल करके कोस्टा रिका को 2-0 से आगे कर दिया।
कोस्टा रिका की टीम इसके बाद गोल की तरफ कोई शॉट नहीं लगा सकी। पराग्वे ने दूसरे हाफ में अधिकांश समय गेंद पर कब्जा बनाए रखा और 55वें मिनट में रेमन सोसा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल किया। कोस्टा रिका के गोलकीपर पैट्रिक सेक्वेरा ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में एंजेल रोमेरो के करीब से लगाए शॉट को बाहर करके टीम की जीत सुनिश्चित की।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 July 2024 at 14:30 IST