अपडेटेड 8 March 2024 at 09:23 IST

Cristiano Ronaldo: अपनी गर्लफ्रेंड Georgina से शादी कर चुके हैं फुटबॉलर? क्या है वायरल कार्ड का सच

Cristiano Ronaldo Wedding: एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि ये रोनाल्डो और जॉर्जीना की शादी का कार्ड है।

Follow :  
×

Share


क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज | Image: X

Cristiano Ronaldo Wedding: लीजेंड्री फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो लंबे समय से स्पेनिश मॉडल जॉर्जीना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) के साथ रिलेशनशिप में हैं। 2016 से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों जल्द अपने रिश्ते को शादी का नाम देने वाले हैं। दोनों के एक कथित कार्ड की फोटो भी वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि ये रोनाल्डो और जॉर्जीना की शादी का कार्ड है। आपको बता दें कि ये इनवाइट खुद मॉडल ने ही शेयर किया है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो जल्द करेंगे जॉर्जीना रोड्रिग्ज से शादी?

दरअसल, जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूनिक इनविटेशन कार्ड की फोटो शेयर की थी जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी कि वह अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो से शादी करने वाली हैं। उन्होंने 5 मार्च को ये फोटो शेयर की थी जो तुरंत ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इसमें लिखा था- अनाउंसमेंट… फिर एक दिल बना हुआ था और जॉर्जीना रोड्रिग्ज लिखा था। इस कार्ड की फोटो सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज पहले ही शादी कर चुके हैं।

भले ही इन खबरों पर अभी तक कपल की तरफ से कोई रिएक्शन सामने ना आया हो लेकिन फैंस ने तरह-तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। जहां बहुत से लोग इसे शादी का कार्ड बता रहे हैं, वहीं कुछ फैंस का ऐसा मानना है कि शायद ये एक इवेंट का इनविटेशन है जिसमें मॉडल को इनवाइट किया गया था। 

जॉर्जीना ने 5 मार्च 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह किसी इवेंट में शिरकत करती देखी जा सकती हैं। उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी जिसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस कैरी किया। तो ऐसा हो सकता है कि वो कार्ड इसी इवेंट का हो। 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज

कपल 2016 से रिलेशनशिप में है। फिर 2017 में रोनाल्डो और जॉर्जीना ने अपनी पहली बच्ची अलाना मार्टिना का स्वागत किया। 2022 में जॉर्जीना फिर प्रेग्नेंट हुईं और कपल के जुड़वां बच्चे होने वाले थे लेकिन उनके बेटे की मौत हो गई। हालांकि, उनकी बेटी बेला बच गई थी।

ये भी पढ़ें: WFI ने कर दिया साफ, इस दिन ही होंगे एशियन चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर के लिए ट्रायल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 06:51 IST