अपडेटेड 7 December 2024 at 14:40 IST

बेंजेमा के गोल से अल-इत्तेहाद ने रोनाल्डो की टीम अल-नासर को हराया

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल के बावजूद अल-नासर को सऊदी प्रो लीग फुटबॉल में अल-इत्तेहाद से 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Follow :  
×

Share


Karim Benzema | Image: AP

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल के बावजूद अल-नासर को सऊदी प्रो लीग फुटबॉल में अल-इत्तेहाद से 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अल-इत्तेहाद की जीत में करीम बेंजेमा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच के 55वें मिनट में पहला गोल दागा। रोनाल्डो ने हालांकि इसके दो मिनट के बाद गोलकीपर प्रेडरैग राजकोविच को चकमा देकर स्कोर बराबर कर दिया। रोनाल्डो के इस गोल ने राजकोविच को लगातार छठे मैच में ‘क्लीन शीट’ हासिल करने से रोक दिया।

रोनाल्डो और बेंजेमा के नाम इस लीग में अब 10-10 गोल हो गये हैं। सादियो माने ने अल-नासर के लिए अपना दूसरा गोल करने का मौका गंवा दिया लेकिन नीदरलैंड के स्टीवन बर्गविजन ने मैच के आखिरी क्षणों (90+1 मिनट) में  गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। सत्र में 13 मैच में 12वीं जीत के बाद  अल-इत्तेहाद ने तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली जबकि अल-नासर चौथे पायदान पर है।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 December 2024 at 14:40 IST