अपडेटेड 15 July 2024 at 10:25 IST

BREAKING: कोलंबिया को हराकर चैंपियन बना अर्जेंटीना, मेसी नहीं इस खिलाड़ी ने दागा विनिंग गोल

Copa America Final: कोपा अमेरिका कप 2024 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया।

Follow :  
×

Share


कोपा अमेरिका कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराया | Image: @CopaAmerica/x

 

Argentina Won Copa America Final: कोपा अमेरिका कप 2024 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया। 112वें मिनट में अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर मार्टिनेज ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका कप अपने नाम किया। 

कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में कोलंबिया को हराकर लियोनेल मेसी की टीम ने इतिहास रच दिया। अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार ये टूर्नामेंट जीता। इस मामले में उरुग्वे दूसरे नंबर पर है जिन्होंने 15 बार ये ट्रॉफी जीती है।

मार्टिनेज के गोल से जीता अर्जेंटीना

कोलंबिया के खिलाफ फाइनल मैच में अर्जेंटीना की जीत के स्टार लियोनेल मेसी नहीं बल्कि उनके साथी स्ट्राइकर मार्टिनेज रहे। रेगुलर टाइम तक खेल का नतीजा नहीं निकला और इसके बाद गेम एक्स्ट्रा टाइम में गया। 112वें मिनट पर अर्जेंटीना के स्ट्राइकर मार्टिनेज ने कोलंबिया के डिफेंडरों को छकाया और फिर  शानदार तरीके से गोल कर सनसनी मचा दी। उनका ये गोल अर्जेंटीना को जीत दिलाने के लिए काफी था और उन्होंने कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया। 

मेसी ने लगातार दूसरी बार जीता कोपा अमेरिका

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के लिए पिछला 4 साल साल कमाल का रहा है। 2020 तक वो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में एक ट्रॉफी के लिए तरस रहे थे लेकिन अब उनके पास वक वर्ल्ड कप और दो कोपा अमेरिका ट्रॉफी है। 2022 में अर्जेंटीना ने मेसी के नेतृत्व में फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और उससे पहले 2022 में मेसी की टीम ने कोपा अमेरिका कप पर कब्जा जमाया था। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 10:03 IST