अपडेटेड 10 October 2025 at 19:32 IST

Shivam Dube: 6-6-6-6, छक्कों की बौछार और 62 गेंदों में ठोक डाला शतक... शिवम दुबे ने सेलेक्टर्स को दिया बल्ले से जवाब

Shivam Dube: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। इसकी शुरुआत रविवार 19 अक्टूबर से पहले ODI मैच के साथ पर्थ में होगी। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडीलेड में होगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


शिवम दुबे (फाइल फोटो) | Image: BCCI/X

Shivam Dube: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और ऑलराउंडर शिवम दुबे का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन नहीं हुआ है। इस खबर ने Shivam Dube के फैंस में निराशा दिया था। लेकिन इस बीच शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगाया है। इससे फैंस में एक ओर जहां खुशी की लहर है, वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया के सेलेक्टरों का भी ध्यान इधर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

जी हां, एशिया कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे ने अब घरेलू क्रिकेट में तबाही मचा दी है। उन्होंने पुणे में खेले गए रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस मैच में मुंबई टीम की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा है।

9 छक्के और 5 चौके की मदद से लगाया शतक

शिवम दुबे भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने हाल ही में एशिया कप में टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली थी।

अब शिवम घरेलू मैच में तबाही मचा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के लिए पुणे में प्रैक्टिस मैच के दौरान दुबे ने महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। शिवम दुबे ने मुंबई की ओर से खेलते हुए मात्र 62 गेंदों में 100 रन मार दिया है। शिवम की इस तूफानी पारी में 9 छक्के और 5 चौके शामिल हैं। इनमें चार लगातार छक्के भी शामिल हैं।

Ind vs Aus ODI Series: तीन मैचों की वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। इसकी शुरुआत रविवार 19 अक्टूबर से पहले ODI मैच के साथ पर्थ में होगी। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडीलेड में होगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।


Ind vs Aus T20 Series: पांच मैचों की टी20 सीरीज

वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इसका पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होगा। वहीं, पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।


भारत की वनडे टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, और वाशिंगटन सुंदर।

 

ये भी पढ़ें - IND vs WI: दोहरे शतक के करीब यशस्वी जायसवाल, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पिलाया पानी, विकेट के लिए तरसे; विशाल स्कोर की ओर टीम इंडिया

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 19:32 IST