Published 22:08 IST, May 16th 2024

Paris Olympic 2024: ओलंपिक टीम पदार्पण में शरत और मनिका करेंगे भारत का नेतृत्व

भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए 6 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसकी कमान शरत कमल और मनिका बत्रा को सौंपी गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
शरत और मनिका ओलंपिक टीम पदार्पण में करेंगे भारत का नेतृत्व | Image: X
Advertisement

Paris Olympic 2024: अनुभवी शरत कमल और दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक में क्रमशः भारतीय पुरुष और महिला टीम का नेतृत्व करेंगे, जहां देश टीम स्पर्धाओं में ओलंपिक में पदार्पण करेगा।

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) की सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को ओलंपिक मानदंडों के अनुसार 6 सदस्यीय टीम (प्रत्येक वर्ग में तीन) का चयन किया। इसके अलावा एकल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों का भी चयन किया गया। शरत, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर को तीन सदस्यीय पुरुष टीम में जगह मिलेगी, जबकि मनिका, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ महिला वर्ग में टीम के सदस्य होंगे।

Advertisement

वैकल्पिक खिलाड़ी भी मौजूद

प्रत्येक वर्ग में वैकल्पिक खिलाड़ी जी साथियान और आयहिका मुखर्जी होंगे। पुरुष एकल में शरत और हरमीत प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि महिला एकल में मनिका और श्रीजा चुनौती पेश करेंगी। ये फैसला फैसला ताजा वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर लिया गया है। 2004 में ओलंपिक पदार्पण करने वाले 41 वर्षीय शरत का यहां पांचवां और अंतिम ओलंपिक होगा।

Advertisement

टीमों और व्यक्तिगत स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों का चयन TTFI के पहले से निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया गया था। तीन खिलाड़ियों का चयन पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन की निरंतरता और वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार स्वत: हुआ, हालांकि महिला टीम की तीसरी खिलाड़ी को लेकर बहस चल रही थी। मनिका और श्रीजा अकुला अपनी हाई वर्ल्ड रैंकिंग (शीर्ष 50 के अंदर) के आधार पर टीम का हिस्सा बनीं, जबकि अर्चना (103) ने तीसरे खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह बनाई। 

अर्चना को रैंकिंग का फायदा

Advertisement

बेंगलुरु की अर्चना ने अपनी रैंकिंग सहित कई मामलों में आयहिका (133) को पीछे छोड़ दिया। पुरुष टीम में 40वीं विश्व रैंकिंग के साथ शरत का चयन शीर्ष भारतीय खिलाड़ी के रूप में स्वत: हुआ जबकि हरमीत (63) और मानव (62) की विश्व रैंकिंग में सिर्फ एक नंबर का अंतर है, हालांकि दोनों ने टीम में जगह बनाई है, लेकिन राष्ट्रीय चैंपियन हरमीत को उनके अंतरराष्ट्रीय (जीत-हार का बेहतर रिकॉर्ड) और राष्ट्रीय प्रदर्शन के आधार पर एकल वर्ग के लिए चयनकर्ताओं की मंजूरी मिली। 

बैठक में मासिमो कोस्टेंटिनी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित थे और उनकी सलाह उपयोगी रही होगी। कोस्टेंटिनी अगले हफ्ते तीसरी बार भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वो इस हफ्ते की शुरुआत में भारत पहुंचे।वैकल्पिक खिलाड़ी साथियान और आयहिका टीम के साथ पेरिस जाएंगे, लेकिन आधिकारिक खेल गांव में नहीं रहेंगे। चोट लगने की स्थिति में उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी। 

Advertisement

पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीमें

पुरुष: शरत कमल, हरमीत देसाई, और मानव ठक्कर; वैकल्पिक खिलाड़ी: जी साथियान।

Advertisement

महिला: मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ; वैकल्पिक खिलाड़ी: आयहिका मुखर्जी।

ये भी पढ़ें- RCB के खिलाफ IPL मुकाबले में धोनी फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज! दे दिया हिंट; अब बस… VIDEO

22:08 IST, May 16th 2024