अपडेटेड 9 June 2024 at 23:28 IST
सौरभ शर्मा ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में जीते दो गोल्ड मेडल
भारतीय पैरा धावक सौरभ शर्मा ने स्विट्जरलैंड के नोट्टविल सिटी में आयोजित विश्व पैरा एथलीट ग्रां प्री में दो गोल्ड मेडल जीते हैं।
World Para Athletics Grand Prix: भारतीय पैरा धावक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) ने स्विट्जरलैंड के नोट्टविल सिटी में आयोजित विश्व पैरा एथलीट ग्रां प्री में दो गोल्ड मेडल जीते। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के इस खिलाड़ी ने टी12 वर्ग में 155 मीटर और 5000 मीटर दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल किया।
वो इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर सात गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। यहां के रूप खायाह गांव के निवासी सौरभ के बड़े भाई विकास ने बताया-
सौरभ ने छोटी उम्र से ही अपने खेल का सफर शुरू कर दिया था और आज उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करने और देश के लिए पदक जीतने का अपना सपना भी पूरा कर लिया है।
सौरभ वर्तमान में देहरादून में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में अध्ययनरत हैं। शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन पर उनके कोच नरेश सिंह नयाल ने खुशी जताते हुए कहा कि सौरभ ने देहरादून में कड़ी मेहनत की है और अब नतीजे सबके सामने है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 June 2024 at 23:28 IST