अपडेटेड 28 December 2024 at 19:55 IST
'भविष्यवाणी सच हुई...', शतरंज के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से मिलकर क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर दुनिया के सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से मुलाकात की है। इस दौरान PM ने बड़ी बात कही।
PM Modi Meets Youngest World Chess Champion D Gukesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर दुनिया के सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन (Chess World Champion) डी गुकेश (D Gukesh) से मुलाकात की है। इस दौरान PM ने डी गुकेश की तारीफ में बड़ी बातें कहीं।
बता दें कि 18 साल के डी गुकेश हाल ही में सिंगापुर में आयोजित हुई 2024 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन चीन के चेस ग्रैंड मास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रचा था। दरअसल वो सबसे क्रम के वर्ल्ड चेस चैंपियन बने थे। गुकेश से पहले नॉर्वे के मैगनस कार्लसन 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने थे। डी गुकेश ने फाइनल में 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को करारी शिकस्त दी थी और खिताब अपने नाम किया था।
18 साल की उम्र में इतना बड़ा कारनामा करने के बाद डी गुकेश को देश और दुनियाभर से बधाईयां मिलीं थीं। खुद PM मोदी ने उन्हें बधाई दी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय निकालकर डी गुकेश के पूरे परिवार समेत उनसे मुलाकात की है। गुकेश शनिवार को दिल्ली में अपने माता-पिता के प्रधानमंत्री मोदी से मिले। इस दौरान गुकेश ने PM मोदी को चेस बोर्ड भेंट की। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं।
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा-
शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव डी गुकेश के साथ उत्कृष्ट बातचीत हुई। मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ करीब से बातचीत कर रहा हूं और जो चीज मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वो है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण। उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है। मुझे याद है कि मैंने कुछ साल पहले उनका एक वीडियो देखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे, एक भविष्यवाणी जो अब उनके खुद के प्रयासों के कारण स्पष्ट रूप से सच हो गई है।
बता दें कि 138 साल के खिताबी इतिहास में डी गुकेश ने सबसे कम 18 साल की उम्र में शतरंज की विश्व चैंपियनशिप जीती है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 28 December 2024 at 19:55 IST