अपडेटेड 20 March 2024 at 17:29 IST
दोबारा राष्ट्रपति बनते ही पुतिन के लिए आई बुरी खबर, इस बड़े इवेंट में रूसी खिलाड़ियों की एंट्री बैन
व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें दुनियाभर से बधाई मिल रही है, लेकिन इस बीच उनके लिए बुरी खबर भी आई है।
Russian Players Will not be able to Participate in the Opening Ceremony of Paris Olympics: व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति (Russian President) बन गए हैं। वो पांचवी बार रूस के प्रेसिडेंट बने हैं, लेकिन दोबारा पद संभालते ही उनके लिए बुरी खबर आई है। दरअसल एक बड़े इवेंट में रूस (Russia) के खिलाड़ियों की एंट्री पर बैन लग गया है।
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में आने पर बैन
दरअसल रूस और बेलारूस के खिलाड़ी आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पारंपरिक परेड में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने ये जानकारी दी है। बता दें कि 2024 ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को पेरिस में होना है, जिसमें हजारों खिलाड़ी सीन नदी से एफिल टावर की तरफ नावों से आएंगे, जबकि आम तौर पर परेड स्टेडियम में होती है।
सिर्फ समारोह देख सकेंगे रूसी-बेलारूसी खिलाड़ी
IOC ने कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ी नदी के किनारे समारोह देख सकेंगे। दरअसल इन दोनों देशों के एथलीट्स को तटस्थ यानि न्यूट्रल खिलाड़ियों के तौर पर ओलंपिक में खेलने की अनुमति मिली है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण दोनों देशों को ओलंपिक में टीम स्पर्धाओं में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। वहीं व्यक्तिगत वर्ग में खिलाड़ी न्यूट्रल तौर पर खेलेंगे। बशर्ते उन्होंने यूक्रेन में जारी युद्ध का समर्थन न किया हो या सेना या सुरक्षाबलों से जुड़े न हों।
बता दें कि रूसी पासपोर्ट धारक 36 और बेलारूस के 22 खिलाड़ियों ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 17:24 IST