अपडेटेड 30 September 2024 at 23:25 IST

Gold Medalist नवदीप ने KBC में लूट ली महफिल, बिग बी के सामने कह दी ऐसी बात कि नहीं रुकी तालियां

2024 पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह इस वक्त अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं। वो KBC के मंच पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने महफिल लूट ली है।

Follow :  
×

Share


KBC में नवदीप ने लूटी महफिल | Image: X

Paris Paralympics 2024: कहते हैं खेल खिलाड़ी की जिंदगी बदल देता है। बस कड़ी मेहनत और लग्न होनी चाहिए। हमारे देश के खिलाड़ियों पर ये बात एकदम फिट बैठती है। हालायि पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics ) और पैरालंपिक (Paralympics) का ही उदाहरण ले लेते हैं, जिसमें कई खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ न केवल देश का नाम रोशन किया, बल्कि अपना भी नाम बनाया। 

वैसे तो ऐसे कई खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है और मीडिया की भी सुर्खियां बना हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) के गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) नवदीप सिंह (Navdeep Singh) की, जिनके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जमीन पर बैठ गए थे। 

23 साल के इस स्टार पैरालंपियन ने पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) में जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था। नवदीप (Navdeep) ने खेलों के सबसे बड़े मंच पर को झंडे गाड़े ही थे कि अब कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के मंच पर महफिल लूट ली है। 

KBC के मंच पर बिग बी के सामने नवदीप

नवदीप (Navdeep) इस वक्त अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं। उन्हें आए दिन कार्यक्रमों में देखा जा रहा है, जहां उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इस कड़ी में अब वो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में पहुंचे हैं। KBC के मंच पर नवदीप ने अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के सामने ऐसी बात कह दी कि उनके लिए जोर से तालियां बजने लगीं और काफी देर तक रुकीं नहीं।

नवदीप ने KBC में यूं लूटी महफिल

दरअसल नवदीप (Navdeep) अपने साथी और पैरा जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (Sumit Antil) के साथ हॉट सीट पर बैठे हुए थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने उनसे पूछा- 

जब आप लोग पोडियम पर खड़े थे तो किस तरह की भावनाएं थीं आपके मन में। 

इसके जवाब में नवदीप (Navdeep) ने कहा- 

8 साल से इंतजार कर रहे थे इस पल का। वहां जब हम खड़े होते हैं तो इंडिया के ही लोग सिर्फ ये जानते हैं कि नवदीप का मेडल आया है, बाकी सब तो ये जानते हैं कि इंडिया का मेडल आया है। जब हमें इंडिया के नाम से रिप्रेजेंट किया जाता है तो काफी गर्व महसूस होता है। 

नवदीप की इस बात KBC के सेट पर मौजूद लोग खड़े होकर जोर-जोर से तालियां बजाने लगे और ये तालियां काफी देर तक नहीं रुकीं। KBC का ये एपिसोड 11 अक्टूबर को ऑन एयर होगा। नवदीप समेत 2024 पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी कल नीता अंबानी के न्योते पर एंटीलिया पहुंचे थे। 

बता दें कि नवदीप (Navdeep) ने 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में मेंस जैवलिन थ्रो F41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया था। असल में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। नवदीप (Navdeep) ने अपने दूसरे प्रयास में 47.32 मीटर का थ्रो फेंका था, जो उनके करियर का अब तक का बेस्ट थ्रो रहा। नवदीप दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन ईरान के सादेघ सयाह बेत, जो पहले नंबर पर आए थे, को ओलंपिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था, जिसके चलते नवदीप (Navdeep) को गोल्ड मेडल मिला। 

ये भी पढ़ें- पंत ने चढ़ा दी थी कोहली की 'बलि', लेकिन बांग्लादेश की मूर्खता ने दे दिया जीवनदान; फिर जो हुआ...VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 30 September 2024 at 23:25 IST