अपडेटेड 13 August 2024 at 12:12 IST

विनेश फोगाट के लिए 'ब्रह्मास्त्र' साबित होगा ये नियम! सिल्वर मिलने की उम्मीद बढ़ी, समझें कैसे

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में हुई इस गलती का हवाला देते हुए अपने लिए सिल्वर मेडल का दावा ठोक सकती हैं।

Follow :  
×

Share


Indian wrestler vinesh phogat | Image: ap

Vinesh Phogat Hearing Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है, लेकिन करोड़ों भारतीय अभी भी एक फैसले का इंतजार कर रहे हैं। स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है। कोर्ट ऑफ अरबिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) इस मामले में 13 अगस्त यानि आज बड़ा फैसला सुना सकता है। इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक उम्मीद की किरण जगी है।

जिस कुश्ती के नियम के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया, अब उसी कुश्ती का एक नियम विनेश को सिल्वर मेडल दिला सकता है। आइए विस्तार से समझते हैं।

ये नियम विनेश के लिए बनेगा 'ब्रह्मास्त्र'!

मंगलवार को संभावित फैसले की घोषणा से पहले, यह बताया गया है कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) नियमों का हवाला देते हुए विनेश की याचिका का विरोध कर रहा है। हालांकि, UWW की नियम बुक में कुछ खामियां हैं जिनका फायदा उठाकर विनेश फोगाट फैसले को अपने पक्ष में कर सकती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कुश्ती संस्था का सुझाव है कि 100 ग्राम, जिस अंतर से विनेश वेट-इन में विफल रही, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। चूंकि नियम अनुमति नहीं देते, इसलिए विनेश को कोई अपवाद नहीं दिया जा सकता। इसलिए, भारतीय पहलवान को मुकाबले में रजत पदक से सम्मानित नहीं किया जा सकता। हालांकि, विश्व कुश्ती संस्था की नियम पुस्तिका में भी एक बड़ी खामी सामने आई है।

UWW की नियम बुक में बड़ी खामी

UWW के नियमों के अनुसार जो रेसलर रेपरेज का दावा करता है वो फाइनलिस्ट से हारा हुआ होता है। 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल में जापान की युई सुसाकी को रेपेचेज राउंड में कांस्य पदक के लिए लड़ने का मौका दिया गया। लेकिन, नियमों के अनुसार, विनेश फाइनलिस्ट नहीं हैं क्योंकि उन्हें असफल वेट-इन के आधार पर स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

फाइनल क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन और यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के बीच खेला गया। फिर, किस आधार पर सुसाकी को रेपेचेज में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी गई? यदि नियमों का पालन किया जाना है, तो सुसाकी को रेपेचेज खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी, लेकिन यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने ऐसा होने दिया।

भारत की महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक में हुई इस गलती का हवाला देते हुए अपने लिए सिल्वर मेडल का दावा ठोक सकती हैं। बता दें कि विनेश को सिल्वर मिलेगा या नहीं इसका फैसला 13 अगस्त (आज) रात 9:30 बजे तक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: मनु भाकर के पिता का बड़ा बयान, नीरज चोपड़ा के साथ बेटी की शादी पर ये क्या कह दिया?

इसे भी पढ़ें: हद कर रहा पाकिस्तान! अरशद नदीम को भैंस के बाद मिला ये खास इनाम, कीमत जान पकड़ लेंगे सिर

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 12:02 IST