अपडेटेड 26 July 2024 at 21:43 IST
पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों को क्यों बांटे जा रहे कंडोम? आगाज से पहले बवाल, वजह जान रह जाएंगे दंग
पेरिस पहुंचने वाले खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हो रहा है। स्वागत के दौरान खिलाड़ियों को पानी की बोतल, टॉयलेटरीज़ बैग, एक फोन और बहुत सारे कंडोम बांटे जा रहे हैं।
Condoms Distributed in Paris Olympics: खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले खेल ओलंपिक का इंतजार बस खत्म होने वाला है। पेरिस ओलंपिक के आगाज से पहले एक ऐसा बात सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भाग लेने वाले एथलीटों को फ्री में कंडोम (Condom) बांटे जा रहे हैं।
26 जुलाई से शुरु हो रहे खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक के लिए एथलीट और अधिकारियों ने पहुंचना शुरु कर दिया है। पेरिस पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का बेहद भव्य स्वागत हुआ। स्वागत के दौरान खिलाड़ियों को पानी की बोतलें, टॉयलेटरीज़ बैग, एक फोन और बहुत सारे कंडोम बांटे जा रहे हैं। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं-
कंडोम के अलावा एंटी सेक्स बेड भी चर्चाओं में
द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक में कंडोम के अलावा ‘एंटी सेक्स बेड’ (Anti Sex Bed) भी खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ‘एंटी सेक्स बेड’ का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है ताकि ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों को सेक्स से दूर रखा जा सके। हालांकि, वहीं इस इवेंट में करीब तीन लाख कंडोम बांटे जा चुके हैं ताकि पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीट सेक्स करते समय खुद को सेफ रखें। इस तरह की खबरें बाहर आने के बाद पेरिस ओलंपिक विलेज को अब ‘सेक्स फेस्ट’ भी कहा जा रहा है।
टोक्यो ओलंपिक में भी बांटे गए थे कंडोम
टोक्यों ओलंपिक 2020 के बाद आयोजकों ने पेरिस ओलंपिक विलेज को 300,000 कंडोम की आपूर्ति की, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण इस पर प्रतिबंध होने के बावजूद 150,000 कंडोम शामिल थे। पेरिस ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों के खेलने, खाने-पीने, सोने से लेकर हर तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। ताकि किसी भी खिलाड़ी को किसी काम के लिए गेम्स विलेज से बाहर ना जाना पड़े।
पेरिस ओलंपिक विलेज में कुल कितने लोग?
कोरोना महामारी के कारण पिछले ओलंपिक यानी टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों को सेक्स से दूर रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि ओलंपिक में भआग लेने वाले कई एथलीट ओलंपिक विलेज से बाहर जाकर कंडोम खरीदते थे। आपको बता दें कि ओलंपिक आयोजक सियोल ओलंपिक (1988) के बाद से एथलीटों को कंडोम मुहैया करवा रहे हैं। रियो ओलंपिक 2016 के दौरान करीब 450,000 कंडोम बांटे गए थे। पेरिस ओलंपिक में 10 हजार 500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं ऐसे में पेरिस ओलंपिक विलेज में करीब 14,000 से अधिक एथलीटों और अधिकारियों के रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 July 2024 at 21:43 IST