अपडेटेड 8 August 2024 at 23:57 IST

'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा दिलाएंगे 'गोल्ड'! सामने होंगे 90 मीटर पार थ्रो फेंक चुके ये 5 खिलाड़ी

Paris Olympic 2024 : नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। उन्होंने क्वाल‍िफाइंग मुकाबले में 89.34 मीटर दूर जैवल‍िन फेंका था।

Follow :  
×

Share


'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा दिलाएंगे 'गोल्ड'! | Image: PTI

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था, उनके सामने आज इस पदक को बरकरार रखने की चुनौती है। एक बार फिर पूरा भारत नीरज चोपड़ा की तरफ उम्मीदों भरी निगाहों से देख रहा है। देश को भरोसा है कि हमारा 'गोल्डन बॉय' ओलिंपिक 2024 में पहला गोल्ड मेडल दिलाएगा। अब सवाल ये भी है कि क्या नीरज चोपड़ा पेर‍िस ओलंप‍िक में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर पाएंगे?

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। उन्होंने 6 अगस्त को पेरिस में क्वाल‍िफाइंग मुकाबले में 89.34 मीटर दूर जैवल‍िन फेंका था। गोल्ड की उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा है कि क्वाल‍िफाइंग मुकाबले में नीरज ने जो जैवल‍िन फेंका था, वो पेरिस 2024 के क्वालिफाइंग मुकाबले में ओवरऑल कंपटीशन में बेस्ट रहा था। वहीं नीरज का इस सीजन का भी सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। दूसरी ओर नीरज के लिए पेर‍िस ओलंप‍िक में 90 मीटर प्लस जैवल‍िन फेंकने वाले एथलीट्स खतरे की घंटी हैं। पेरिस ओलंप‍िक में 12 जैवलिन थ्रोअर ने क्वाल‍िफाई किया है। इन 12 खिलाड़ियों में 5 ख‍िलाड़‍ी ऐसे हैं जो कभी ना कभी 90 मीटर या उससे अधिक थ्रो फेंक चुके हैं।

कौन हैं वो 90m पार जैवल‍िन ख‍िलाड़ी

  1. नीरज चोपड़ा और गोल्ड मेडल के बीच अगर कोई ख‍िलाड़ी है, तो उनमें एक जैकब वाडलेच। उनका पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड 90.88 है और वाडलेच का यह चौथा ओलंप‍िक है। इसका मतलब ये हुआ कि उनके पास लंबा अनुभव है।
  2. जैकब वाडलेच के बाद दूसरी मुश्किल वर्ल्ड नंबर 6 ग्रेनाडा के 26 साल के एंडरसन पीटर्स हैं। जो 93.07 मीटर तक भाला फेंक चुके हैं।
  3. इसके बाद दुन‍िया के नंबर 9 ख‍िलाड़ी टौबेगो के केशोर्न वाल्कोट हैं, जो 90.16 मीटर दूर तक जैवल‍िन फेंक चुके हैं।
  4. पाकिस्तान के अरशद नदीम भी उन खि‍लाड़‍ियों में शामिल हैं, जो नीरज के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। अरशद नदीम 90 मीटर तक जैवल‍िन थ्रो फेंक चुके हैं।
  5. केन्या के जूल‍ियस येगो का बेस्ट जैवल‍िन थ्रो 92.72 मीटर दूर रहा है। 35 साल के येगो का चह चौथा ओलंप‍िक है।

'गोल्डन बॉय' दिलाएंगे 'गोल्ड'

ऐसे में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के लिए मुश्किलें तो हैं, लेकिन नीरज के साथ 140 करोड़ लोगों की दुआएं है। नीरज के पास भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 8 साल का लंबा अनुभव है। टोक्यो ओलिंपिक 2020 में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था। पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफिकेशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले प्रयास में 89.34 मीटर स्कोर किया और प्रथम रहे। नीरज ओलिंपिक चैंपियन के साथ-साथ वर्ल्ड चैंपियन और एशियन चैंपियन भी हैं। इस साल नीरज चोपड़ा ने 3 टूर्नामेंट खेले हैं जिसमें से 2 में गोल्ड जीता और दोहा डायमंड लीग में सिल्वर। इस साल नीरज ने सभी थ्रो 80 पार फेकें हैं।

ये भी पढ़ें: 'मेरा बेटा गोल्ड लेकर आएगा, 16 दिन से बात नहीं हुई', नीरज चोपड़ा की मां के लिए एक-एक पल भारी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 23:42 IST