अपडेटेड 22 July 2024 at 18:54 IST
कौन हैं श्रेयसी सिंह जो राजनीति के साथ पेरिस ओलंपिक में बढाएंगी भारत की शान, संसद में गूंज रहा नाम
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हो रहा है। इसमें भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हो रहा है। इसमें भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। सबकी नजरें एक बार फिर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर होंगी, जिनसे देशवासी एक और गोल्ड दिलाने की आस लगाए बैठे हैं।
यूं तो पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है, लेकिन भारत अपना अभियान 25 जुलाई से शुरू करेगा, जबकि भारत का पहला मेडल इवेंट 27 जुलाई से होगा, जो शूटिंग में होगा।
बीजेपी सांसद का आरजेडी सांसदों को जवाब
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने संसद आरजेडी सांसदों के आरोपों (बिहार के कोई भी पोरिस ओलंपिक में नहीं जा रहा) का जवाब देते हुए बताया कि बिहार की एक बेटी हैं जो जमुई से एमएलए भी हैं और पेरिस ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाएगीं। वो ट्रैप शूटिंग में पेरिस ओलंपिक के लिए जा रही हैं।
कौन हैं श्रेयसी सिंह?
श्रेयसी सिंह एक भारतीय एथलीट और भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। श्रेयसी पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह की बेटी और बिहार के जमुई से विधानसभा की सदस्य हैं। साल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप प्रतियोगिता में उन्होंने देश के लिए रजत पदक पर निशाना लगाया। उसी साल उन्होंने एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता। कांन्य और रजत के बाद अब देश को उम्मीद है कि बिहार की ये बेटी देश की झोली में इस बार सोने का तमगा जरूर डालेगी।
26 जुलाई से शुरु हो रहा है खेलों का महाकुंभ
पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हो रहा है। इसमें भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। सबकी नजरें एक बार फिर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर होंगी, जिनसे देशवासी एक और गोल्ड दिलाने की आस लगाए बैठे हैं।
16 खेलों में दावेदारी पेश करेगा भारत
भारत इस बार 16 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा। भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में 47 महिलाएं और 65 पुरुष एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत ने पिछले ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भारतीय एथलीटों ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे, जिसमें जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का गोल्ड भी शामिल था। ये भारत का ओलंपिक में बेस्ट प्रदर्शन था, लेकिन इस बार देश को भारतीय खिलाड़ियों से और ज्यादा की उम्मीद है।
कब और कहां देखें मुकाबले?
पेरिस ओलंपिक में मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होंगे और रात 2:30 बजे समाप्त होंगे। भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म और फ्री में देखने के लिए जियो सिनेमा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 18:54 IST