अपडेटेड 28 July 2024 at 14:52 IST
पेरिस ओलंपिक उद्घाटन के दौरान ‘इमेजिन' को ‘साम्यवाद का दर्शन’ कहने पर पत्रकार निलंबित
राष्ट्रीय प्रशासक टीवीपी ने बयान जारी करके कहा कि पत्रकार और खेल कमेंटेटर, प्रेज़ेमिस्लाव बाबियार्ज़ को वर्तमान ओलंपिक खेलों के दौरान काम करने की अनुमति नहीं दी
पोलैंड के सरकारी प्रशासक ने उस टेलीविजन पत्रकार को निलंबित कर दिया है जिसने ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान जॉन लेनन के ‘इमेजिन’ के प्रदर्शन को साम्यवाद का दर्शन कहकर प्रतिक्रिया दी थी। राष्ट्रीय प्रशासक टीवीपी ने बयान जारी करके कहा कि पत्रकार और खेल कमेंटेटर, प्रेज़ेमिस्लाव बाबियार्ज़ को वर्तमान ओलंपिक खेलों के दौरान काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेनन के गीत में स्वर्ग या नर्क, किसी देश या संपत्ति की कल्पना करने का आह्वन किया गया था।
बाबियार्ज़ ने शुक्रवार शाम को पेरिस में सीन नदी के किनारे भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान कहा,‘‘दुर्भाग्य से यह साम्यवाद का दर्शन है।’’ उनकी इस टिप्पणी से पोलैंड में विवाद पैदा हो गया था जिसके कारण सरकारी प्रसारक को इस पत्रकार को निलंबित करना पड़ा।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 14:52 IST