अपडेटेड 28 July 2024 at 14:52 IST

पेरिस ओलंपिक उद्घाटन के दौरान ‘इमेजिन' को ‘साम्यवाद का दर्शन’ कहने पर पत्रकार निलंबित

राष्ट्रीय प्रशासक टीवीपी ने बयान जारी करके कहा कि पत्रकार और खेल कमेंटेटर, प्रेज़ेमिस्लाव बाबियार्ज़ को वर्तमान ओलंपिक खेलों के दौरान काम करने की अनुमति नहीं दी

Follow :  
×

Share


Paris Olympics opening ceremony | Image: X/Paris2024

पोलैंड के सरकारी प्रशासक ने उस टेलीविजन पत्रकार को निलंबित कर दिया है जिसने ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान जॉन लेनन के ‘इमेजिन’ के प्रदर्शन को साम्यवाद का दर्शन कहकर प्रतिक्रिया दी थी। राष्ट्रीय प्रशासक टीवीपी ने बयान जारी करके कहा कि पत्रकार और खेल कमेंटेटर, प्रेज़ेमिस्लाव बाबियार्ज़ को वर्तमान ओलंपिक खेलों के दौरान काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेनन के गीत में स्वर्ग या नर्क, किसी देश या संपत्ति की कल्पना करने का आह्वन किया गया था।

बाबियार्ज़ ने शुक्रवार शाम को पेरिस में सीन नदी के किनारे भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान कहा,‘‘दुर्भाग्य से यह साम्यवाद का दर्शन है।’’ उनकी इस टिप्पणी से पोलैंड में विवाद पैदा हो गया था जिसके कारण सरकारी प्रसारक को इस पत्रकार को निलंबित करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मैच कब? देखें पूरा शेड्यूल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 14:52 IST