अपडेटेड 13 August 2024 at 20:37 IST

गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने ये क्या कर डाला? आतंकी हारिस डार से मुलाकात का VIDEO VIRAL, बवाल तय है

पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान को गोल्ड मेडल जीताने वाले अरशद नदीम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वे आतंकी हारिस डार के साथ दिख रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Arshad Nadeem with Terrorist Harris Dhar | Image: X

Arshad Nadeem Viral Video: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान ने अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो करके इतिहास रचने के साथ गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया। इसके बाद अरशद नदीम का पाकिस्तान में बड़े धूम-धाम के साथ स्वागत हुआ।

स्वदेश वापसी के बाद से अरशद नदीम पाकिस्तान में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं। पाकिस्तान में नेता से लेकर एक्टर तक हर कोई इस वक्त नदीम से मिलने को बेताब है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे  आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयबा के आतंकी हारिस डार के साथ दिख रहे हैं।

हारिस डार से मिले अरशद नदीम 

आपको बता दें कि हारिस डार भारत की नजर में एक आतंकी है। ऐसे में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का लश्कर ए तैयबा के आतंकी हारिस डार से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हारिस अरशद से कुछ बात करते नजर आ रहे हैं और नदीम हर बात में हामी भरते नजर आ रहे हैं।

कौन है हारिस डार?

डार मिली मुस्लिम लीग पार्टी के जॉइंट सेकेटरी हैं। इस पार्टी को आतंकी हाफिज सईद ने 2017 में बनाया था। साल 2018 में उन्होंने चुनाव भी लड़ा। साल 2018 में अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ने एमएमएल के सात आतंकियों को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया था। इस लिस्ट में हारिस डार का नाम भी शामिल था। इन लोगों पर आरोप थे कि इस पार्टी के नाम पर सईद लश्कर ए तैयबा गुट का काम करती है।

पेरिस ओलंपिक में जिस वक्त अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था उस वक्त दोनों खिलाड़ियों की मां बेहद खुश थीं। नीरज की मां ने कहा था कि नीरज ने सिल्वर मेडल जीता है वो भी हमारे लिए गोल्ड के बराबर है और जिस बेटे ने गोल्ड जीता है वो भी हमारे बेटे की ही तरह है। दूसरी ओर गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम की मां ने कहा थी कि मुकाबले के दौरान वे नीरज चोपड़ा के लिए भी दुआएं मांग रही थीं और वे अभी भी नीरज को झोली भर-भर कर दुआएं दे रही हैं। अरशद और नीरज काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

अरशद को मिला गोल्ड और नीरज को मिला सिल्वर  

पेरिस ओलंपिक के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो किया था और वे दसरे स्थान पर रहे थे। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो पहला स्थान और गोल्ड पक्का किया था।  

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहनी थी इतनी महंगी घड़ी, जितने में खरीद लेंगे 2 BHK फ्लैट | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 20:37 IST