अपडेटेड 27 July 2024 at 23:34 IST

Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाजों को खाने के लिए चेटेरोक्स में करना पड़ा संघर्ष

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों को खाने के लिए संघर्ष करने की खबरें सामने आ रही हैं। एक भारतीय निशानेबाज ने गोपनीयता की शर्त पर खाने की परेशानी बताई है।

Follow :  
×

Share


पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों को खाने के लिए चेटेरोक्स में करना पड़ा संघर्ष | Image: PTI

Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने आये भारतीय दल को उनके स्वाद के अनुसार भोजन ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

खिलाड़ियों के लिए यहां दो ‘एथलीट गांव’ हैं लेकिन दोनों में ही भारतीयों को अपना पसंदीदा भोजन नहीं मिला। कुछ निशानेबाज स्थानीय दक्षिण एशियाई रेस्तरां पर निर्भर हैं जबकि कुछ ने अपना खाना खुद पकाया है।

एक भारतीय निशानेबाज ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया-

खाना ढूंढने में मुश्किल हो रही है, बस किसी तरह से काम चल रहा है। 

पिस्टल कोच जसपाल राणा ने कहा-

हम तो खुद बनाते हैं। कल मैंने राजमा चावल खाया। किराने की दुकान से जरूरी सामान खरीदा और अपने अपार्टमेंट में बनाया। 

वहीं कुछ अन्य निशानेबाज पेरिस में खेल गांव की चहल पहल की कमी महसूस कर रहे हैं। वो पेरिस में ही रहना पसंद करते। एक भारतीय निशानेबाज ने कहा- 

शूटिंग रेंज खूबसूरत है। लेकिन मैं मुख्य खेल गांव से दूर रहकर थोड़ा परेशान हूं। यहां रहने की व्यवस्था ऐसी नहीं है जैसी मैंने सोची थी। लेकिन मैं प्रतियोगिता और जीतने के लिए यहां हूं। 

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। कुछ ने अपना अभियान शुरू कर लिया है तो कुछ करने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें- IND vs SL के बीच पहले T20 मैच में दिखा अजूबा, गेंदबाज ने एक ही ओवर में दोनों हाथ से की बॉलिंग

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 23:34 IST