अपडेटेड 5 August 2024 at 17:26 IST

ब्रिटेन को रौंदने के बाद सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम? नोट करें तारीख और समय

ओलंपिक गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार, 4 अगस्त को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Follow :  
×

Share


Indian Hockey Team in action | Image: Instagram/@hockeyindia

India Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। ओलंपिक गेम्स में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार, 4 अगस्त को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

अब सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी से मुकाबला करना होगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ये बात जानना चाह रहे हैं कि जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में भारत किस दिन, किस टाइम कोर्ट में होगा। तो आइए आपको बताते हैं भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में किस टाइम पर होगा?

सेमीफाइनल में भारत का किससे होगा मुकाबला ?

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और जर्मनी की टीमें 6 अगस्त, मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मुकाबला खेलेंगी। टीवी पर इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देखा जा सकेगा। मोबाइल पर देखने वालों के लिए जियो सिनेमा पर मैच उपलब्ध रहेगा। भारत-जर्मनी से पहले नीदरलैंड और स्पेन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। नीदरलैंड और स्पेन का मैच दोपहर 2 बजे से शुरु होगा।

Hockey

क्वार्टर फाइनल में भारत का शानदार प्रदर्शन 

भारत के लिए अच्छी बात ये है कि वह पिछला मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलकर जीती है तो ऐसे में भारतीय टीम के होसले बुलंद हैं। एक और हौसला बढ़ाने वाली बात ये कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था। पेरिस ओलंपिक में भारत और जर्मनी के लिए बीच जोरदार सेमीफाइनल मुकाबला होने की उम्मीद है।

पिछले ओलंपिक में टीम इंडिया ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार हॉकी के धुरंधरों को जर्मनी से चुनौती सेमीफाइनल में मिलेगी। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की टीम को 3-2 से हराया है और सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत और जर्मनी के बीच हॉकी में 106 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 26 में भारत और 53 में जर्मनी की टीम ने बाजी मारी है। 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, पूर्व खिलाड़ियों ने की सराहना | Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 17:26 IST