अपडेटेड 28 July 2024 at 08:13 IST

हॉकी में मिली जीत, मनु भाकर का धाकड़ निशाना, 10 पॉइंट्स में जानें पहले दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

Paris Olympics, Day 1 Highlights: 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Follow :  
×

Share


paris olympics 1st day highlights for india | Image: Instagram

India in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। फ्रांस की राजधानी में खेले जा रहे 'खेलों के महाकुंभ' के पहले दिन भारत के कई स्टार खिलाड़ी एक्शन में दिखे। हालांकि, शूटिंग में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पेरिस ओलंपिक के पहले दिन मनु भाकर ने भारत को मेडल जिताने की उम्मीद जगाई। रात में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बेहद रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया। आइए 10 पॉइंट्स में जानते हैं कि पहले दिन भारत का सफर कैसा रहा।

  • भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल राइफल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली। क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने 580 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।
Olympics
  • शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल राइफल इवेंट के मिश्रित स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया और क्वालिफिकेशन राउंड में बाहर हो गए।
  • बैडमिंटन की बात करें तो भारत के लक्ष्य सेन ने सिंगल इवेंट में जीत हासिल की। अपना पहला ओलंपिक खेल रहे सेन ने  विपक्षी खिलाड़ी केविन कॉर्डन को 21-8 और 22-20 के स्कोरलाइन से हरा दिया।
  • टेबल टेनिस में भारत के हरमीत देसाई ने पुरुष एकल के प्रारंभिक दौर में जॉर्डन के अबो यमन ज़ैद को 4-0 से हराकर राउंड ऑफ 64 में जगह बनाई।
  • भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने आसानी से अपना पहला मैच जीत लिया। उन्होंने फ्रांसीसी जोड़ी लुकास कोरवी और रोनन लाबार को 47 मिनट में 21-17, 21-14 से हराया।
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के सफर की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में विजय गोल किया। भारत का अगला मुकाबला 2016 ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना से होगा।  

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics Day 1: हॉकी में भारतीय टीम ने जीत के साथ किया आगाज, बैडमिंटन में भी मिली सफलता


 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 07:57 IST