अपडेटेड 10 July 2024 at 21:00 IST
दीपिका पादुकोण के पिता Olympics के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
2024 पेरिस ओलंपिक को लेकर भारतीय एथलीटों की तैयारियां तेज हैं। इस बीच पता चला है कि बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के पिता भी भारत की ओलंपिक टीम का हिस्सा हैं।
Paris Olympics 2024: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पिता और महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों (Olympics) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन टीम (Indian Badminton Team) के साथ ‘मेंटोर’ के तौर पर यात्रा करेंगे। ‘आल इंग्लैंड चैंपियनशिप’ जीतने वाले पहले भारतीय प्रकाश पादुकोण ने 1991 में संन्यास ले लिया था। वहीं बैडमिंटन को ओलंपिक में 1992 बार्सिलोना ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था।
अपने तीसरे ओलंपिक की तैयारियों में जुटी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने प्रकाश पादुकोण को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से पहले अपना ‘मेंटोर’ बनाने की घोषणा की थी। लक्ष्य सेन (Lakshay Sen) भी प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) से ही आए हैं।
इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा-
बैडमिंटन दल में 7 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ में 8 लोग हैं, जिसमें कोच और फिजियो शामिल हैं। पुलेला गोपीचंद, आरएमवी गुरुसाईदत्त, ऑगस सांटोसा, विमल कुमार और माथियास बो पेरिस जाने वाले कोच हैं, जबकि प्रकाश पादुकोण ‘मेंटोर’ हैं। जिनिया समर और किरण चलागुंडला टीम में दो फिजियो होंगे।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा 27 जुलाई से शुरू होंगी और 5 अगस्त तक चलेंगी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 21:00 IST