अपडेटेड 28 July 2024 at 14:27 IST
तीरंदाज दीपिका कुमारी के प्रदर्शन से पहले मां ने की पूजा, सास बोली- 'प्रार्थना है कि पदक जीते...'
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी के ओलंपिक में पहला पदक जीतने की कोशिश से पहले उनकी मां ने पूजा-अर्चना की। वहीं सास ने पदक जीतने के लिए भगवान से कामना की।
Paris Olympic 2024: भारतीय तीरंदाजों से पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। रैंकिंग राउंड में अब तक के बेहतर प्रदर्शन के बाद भारतीय तीरंदाज आज यानी कि 28 जुलाई को होने वाले क्वार्टर फाइनल में फ्रांस और नीदरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी। इससे पहले महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी के शानदार प्रदर्शन और जीत के लिए उनकी मां ने पूजा-अर्चना की है।
दरअसस, भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का ओलंपिक में अपना पहला पदक जीतने का प्रयास आज पेरिस 2024 में शुरू होगा। महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी के भाग लेने से पहले उनकी मां गीता देवी ने पूजा की। उन्होंने अपनी बेटी की जीत के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा।
'प्रार्थना है कि दीपिका पदक जीते'
वहीं दीपिका कुमारी को लेकर उनकी सास अदिति दास का कहना है कि 'यह दीपिका का चौथा ओलंपिक है। उसने ओलंपिक को छोड़कर लगभग हर पदक जीता है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह इस बार पदक जीते। मैंने उससे कहा कि वह तनाव न ले, क्योंकि वह खासतौर पर अपने बच्चे के बारे में सोच रही थी। हमने उससे टेंशन नहीं लेने को कहा है। मुझे लगता है कि वह आज अच्छा खेलेंगी।'
शूटिंग और तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आज भारत की झोली में सिर्फ एक मेडल आ सकता है तो ऐसा नहीं है। 28 जुलाई के शेड्यूल के हिसाब से देखें तो आज तीन इवेंट्स ऐसे हैं जहां भारतीय खिलाड़ी मेडल जीत सकते हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदें शूटिंग में मनु भाकर और भारतीय महिला तीरंदाजी टीम से है।
पेरिस ओलंपिक में आज आर्चरी में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर का क्वार्टरफाइनल मैच है। इस इवेंट में आज ही मेडल मैच भी होने हैं। इसका मतलब ये है कि अगर भारत की महिला आर्चरी टीम ये मुकाबला जीतती है तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। शाम 7 बजकर 17 मिनट पर सेमीफाइनल मैच होगा। इसके बाद आज ही रात 8 बजकर 41 मिनट पर गोल्ड मेडल मुकाबला होगा। उम्मीद है कि तीरंदाजी में भारत की महिला तिकड़ी दीपिका, भकत और भजन मेडल जीतने में कामयाब होंगे।
यह भी पढ़ें: सिर्फ मनु भाकर नहीं इन खिलाड़ियों पर भी नजर, भारत की झोली में आज आ सकते हैं इतने मेडल, कब होगा मैच?
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 14:16 IST