अपडेटेड 17 August 2024 at 17:17 IST

जैसा कि पेरिस ओलंपिक के दौरान…. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस का खेलों पर बड़ा बयान

पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है और अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने इन खेलों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


मोहम्मद यूनुस | Image: AP

बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने शनिवार को कहा कि खेलों की शक्ति का उपयोग सामाजिक उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए जैसा कि पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान किया गया था।

2024 पेरिस ओलंपिक और उसके साझेदारों ने ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण की दृष्टि से एक जिम्मेदार प्रतियोगिता बनाने का निर्णय लिया है। नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने कहा- 

मैं खेलों की शक्ति का उपयोग सामाजिक उद्देश्यों के लिए करने के लिए प्रोत्साहित करता रहा हूं। मुझे खुशी है कि पेरिस ओलंपिक 2024 ने इस पर ध्यान दिया। पेरिस ओलंपिक 2024 के साथ हमने ओलंपिक की एक नई अवधारणा बनाई- सामाजिक व्यवसाय ओलंपिक।

84 साल के यूनुस ने ये टिप्पणियां तीसरे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ को संबोधित करते हुए की जिसे भारत ने वर्चुअल रूप से आयोजित किया। जब ढाका में छात्रों के नेतृत्व में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई तब यूनुस पेरिस में थे। आठ अगस्त को बांग्लादेश में नई सरकार के अंतरिम प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद यूनुस को पेरिस में अपना प्रवास बीच में ही छोड़कर वापस ढाका लौटना पड़ा।

यूनुस ने कहा कि पेरिस ओलंपिक को एक सामाजिक व्यवसाय ओलंपिक के रूप में डिजाइन किया गया था। ग्लोबल साउथ के रूप में हम खेलों की सामाजिक शक्ति को उजागर करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- लड़ाई हो गई है क्या? विनेश के पोस्ट पर जीजा पवन सरोहा ने ऐसा क्या कह दिया कि लोगों को आई कलेश की बू

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 17:17 IST