अपडेटेड 16 August 2024 at 19:29 IST
PAK को दिलाया गोल्ड, लेकिन ससुर की एक करतूत ने नदीम की पिटवा दी भद्द, तोड़ी चुप्पी- इससे अच्छा तो...
पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान की ओर से गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम के ससुर ने उन्हें भैंस गिफ्ट की। जिसपर अरशद नदीम ने कहा इससे अच्छा तो 5-6 एकड़ जमीन दे देते।
Arshad Nadeem Reaction: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के पुरुष जेवेलिन थ्रो (Javelin Throw) मुकाबले में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बना डाला। वहीं भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 89.45 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
अरशद ने पेरिस ओलंपिक में अपने करियर का बेस्ट थ्रो किया। इसके बाद से अरशद नदीम की वापसी पर पाकिस्तान की आवाम ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। अरशद नदीम के गोल्ड जीतने की खुशी में उनके ससुर ने उन्हें ईनाम के तौर पर भैंस (Buffalo) गिफ्ट की थी। जब दुनिया के सामने ये बात आई कि अरशद के ससुर ने उनको भैंस उपहार के तौर पर दी तो कई जगहों पर उनका मजाक उड़ने लगा। अब अरशद नदीम ने भी इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अरशद नदीम ने तोड़ी चुप्पी
अरशद नदीम को उनके ससुर मोहम्मद नवाज ने तोहफे में भैंस देने का फैसला किया। उनके गांव में भैंस को तोहफे में देना बहुत मूल्यवान और सम्मानजनक तोहफा माना जाता है। उनके गांव में ऐसा गिफ्ट देना परंपरा का हिस्सा है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर जब अरशद नदीम से पूछा गया कि आपको तोहफे में भैंस मिली तो आपको कैसा लगा इस बात पर उनका मजेदार जवाब सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
नदीम ने कहा, मेरी वाइफ ने मुझे बताया कि उसके पिता (नदीम के ससुर) ने तोहफे में भैंस दी है। वो मुझे 5-6 एकड़ जमीन भी दे सकते थे। फिर मैने कहा ठीक है। उन्होंने मुझे भैंस दी ये भी अच्छा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अरशद नदीम को अभी तक 30 करोड़ पाकिस्तानी रूपए यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 9.09 करोड़ रूपए से ज्यादा की प्राइज मनी मिल चुकी है।
अरशद नदीम का हो रहा शानदार स्वागत
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में अपने आखिरी प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो किया। ये ओलंपिक इतिहास का बेस्ट थ्रो रहा। अरशद जब पाकिस्तान लौटे तो उनका स्वागत किसी हीरो की तरह हो रहा है। एक ओर उन्हें सोने के मुकुट से सम्मानित किया जा रहा है तो वहीं नदीम को पाकिस्तान के हर बड़े अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा रहा है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 17:51 IST