अपडेटेड 10 August 2024 at 14:27 IST

अमन सहरावत ने कैसे किया चमत्कार? होने वाला था विनेश फोगाट जैसा हाल, 10 घंटे में घटाया 4.6 किलो वजन

Aman Sehrawat Weight Loss: सेमीफाइनल मैच हारने के बाद अमन सहरावत का वजन तय सीमा यानि 57 किलोग्राम से 4.6 किलो ज्यादा हो गया था।

Follow :  
×

Share


अमन सहरावत ने 10 घंटे में घटाया 4.6 किलो वजन | Image: PTI

Aman Sehrawat Weight Loss in 10 Hours: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने के साथ-साथ चमत्कार भी कर दिया है। करोड़ों भारतीय फैंस अभी भी विनेश फोगाट के साथ जो हुआ उससे उभर नहीं पाए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रॉन्ज मेडल मैच से एक रात पहले अमन सहरावत का वजन भी काफी बढ़ गया था। उन्हें भी डिसक्वालीफाई का डर सताने लगा था। फिर 10 घंटे में जो हुआ उसके बारे में जानकर आप भी बस यही कहेंगे- 'चमत्कार को नमस्कार।'

रिपोर्ट के अनुसार सेमीफाइनल मैच हारने के बाद अमन सहरावत का वजन तय सीमा यानि 57 किलोग्राम से 4.6 किलो ज्यादा हो गया था। ब्रॉन्ज मेडल वाले मैच की सुबह आधिकारिक तौर पर उनका वजन किया जाता। लेकिन अमन ने 10 घंटे में कड़ी मेहनत की और असंभव को संभव कर दिखाया।

10 घंटे में घटाया 4.6 किलो वजन

सेमीफाइनल मैच में जापान के रेसलर से हारने के बाद जब अमन सहरावत का वजन तोला गया तो उन्हें बड़ा झटका लगा। अचानक से उनका वजन 61.6 किलो हो गया था। बता दें कि 21 वर्षीय अमन 57 किग्रा कैटेगरी में खेलते हैं और इसके अनुसार उनका वजन इससे थोड़ा भी अधिक नहीं हो सकता। इसके बाद भारतीय कोच जागमंदर सिंह और वीरेंद्र दहिया ने 6 सदस्यीय कुश्ती टीम के साथ मिलकर किसी कीमत पर अमन का वजन कम करने की ठानी। सबसे दिक्कत की बात ये थी कि अमन सहरावत के पास सिर्फ 10 घंटे थे, लेकिन भारतीय रेसलर ने इन दस घंटों में कमाल कर दिया।

10 घंटे में क्या-क्या किया?

पीटीआई की रिपोर्ट के आधार पर यह प्रक्रिया डेढ़ घंटे के मैट सत्र के साथ शुरू हुई। जिसके दौरान दो वरिष्ठ कोचों ने उन्हें खड़े होकर कुश्ती में व्यस्त रखा। इसके बाद एक घंटे का गर्म स्नान सेशन हुआ। रात 12 बजकर 30 मिनट पर वो जिम गए और ट्रेडमिल पर एक घंटे तक बिना रुके दौड़े। फिर उन्हें 30 मिनट का ब्रेक दिया गया, उसके बाद 5 मिनट के सॉना स्नान के पांच सत्र दिए गए। अंतिम सत्र की समाप्ति के बाद सहरावत का वजन 3.6 किलो कम हो गया। फिर उनकी मालिश की गई, उसके बाद हल्की जॉगिंग और 15 मिनट की दौड़ लगाई गई। सुबह 4:30 बजे तक उनका वजन घटकर 56.9 किलो रह गया, जो स्वीकार्य सीमा से 100 ग्राम कम था, तब जाकर अमन सहरावत और उनके कोच ने राहत की सांस ली।

विनेश फोगाट हो चुकी हैं डिसक्वालीफाई

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को वजन बढ़ने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही थीं और फाइनल मैच से पहले जब सुबह में उनका वजन किया गया तो वो तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा थीं। इसके बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया और कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अमन सहरावत? 11 साल में हो गए थे अनाथ, 21 में देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतकर रचा इतिहास

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 August 2024 at 14:27 IST