अपडेटेड 28 July 2024 at 12:49 IST
सिर्फ मनु भाकर नहीं इन खिलाड़ियों पर भी नजर, भारत की झोली में आज आ सकते हैं इतने मेडल, कब होगा मैच?
पेरिस ओलंपिक में आज आर्चरी में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर का क्वार्टरफाइनल मैच है। मनु भाकर
India Schedule Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन यानि 27 जुलाई को भले ही भारत की झोली में एक भी मेडल नहीं आई, लेकिन महिला शूटर मनु भाकर ने फाइनल में पहुंचकर एक उम्मीद जगाई। 28 जुलाई यानि आज पेरिस ओलंपिक में कई इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स हिस्सा लेंगे, मगर करोड़ों भारतीय फैंस शूटिंग इवेंट का इंतजार कर रहे हैं।
10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने कमाल का प्रदर्शन किया और क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरे नंबर पर रहीं। उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और रविवार को वो मेडल पर निशाना लगाना चाहेंगी। शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मनु भाकर दोपहर 3:30 बजे एक्शन में दिखेगी।
शूटिंग के अलावा तीरंदाजी में भी मेडल की उम्मीद
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आज भारत की झोली में सिर्फ एक मेडल आ सकता है तो ऐसा नहीं है। 28 जुलाई के शेड्यूल के हिसाब से देखें तो आज तीन इवेंट्स ऐसे हैं जहां भारतीय खिलाड़ी मेडल जीत सकते हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदें शूटिंग में मनु भाकर और भारतीय महिला तीरंदाजी टीम से है।
पेरिस ओलंपिक में आज आर्चरी में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर का क्वार्टरफाइनल मैच है। इस इवेंट में आज ही मेडल मैच भी होने हैं। इसका मतलब ये है कि अगर भारत की महिला आर्चरी टीम ये मुकाबला जीतती है तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। शाम 7 बजकर 17 मिनट पर सेमीफाइनल मैच होगा। इसके बाद आज ही रात 8 बजकर 41 मिनट पर गोल्ड मेडल मुकाबला होगा। उम्मीद है कि तीरंदाजी में भारत की महिला तिकड़ी दीपिका, भकत और भजन मेडल जीतने में कामयाब होंगे।
इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 LIVE: मनु भाकर लगाएंगी गोल्ड पर निशाना, कब होगा मैच और देखें आज का पूरा शेड्यूल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 12:49 IST