अपडेटेड 4 October 2024 at 19:02 IST

'मुझे बंद कर कुंडी लगा देते... सर्कस में जाकर', KBC में ओलंपियन नवदीप की आपबीती सुन हो जाएंगे इमोशनल

अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में नवदीप सिंह ने जब अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाई तो बिग बी भी इमोशनल हो गए और उनके लिए अपनी सीट से उठकर ताली बजाने लगे।

Follow :  
×

Share


KBC में नवदीप ने लूटी महफिल | Image: X

Navdeep Singh in KBC Show: पेरिस पैरालंपिक के जेवेलिन थ्रो में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नवदीप सिंह हाल ही में अमिताभ बच्चन के गेम शो 'केबीसी 16' में पहुंचे। पैरालंपिक में अपने दूसरे प्रयास में नवदीप ने 47.32 मीटर दूर का थ्रो फेंका था, जो उनके करियर का अब तक का बेस्ट थ्रो था। नवदीप मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहे थे लेकिन ईराक के सादेघ सयाह को डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद उन्हें गोल्ड मेडल दे दिया गया।

अमिताभ बच्चन के शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में नवदीप सिंह ने जब अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाई तो बिग बी भी इमोशनल हो गए और उनके लिए अपनी सीट से उठकर ताली बजाने लगे। नवदीप सिंह ने पैरालंपिक में गोल्ड जीत देश का नाम रोशन किया।

नवदीप सिंह ने सुनाई आपबीती 

केबीसी में आए नवदीप सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि किस तरह छोटे कद और बौना होने का दुनिया ने मजाक उड़ाया और उन्हें साइडलाइन कर दिया। लोगों मे उन्हें खुद से अलग समझा और ताने मारे।

वीडियो में नवदीप सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि, मेरा सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। पैदा होते ही मेरे परिवार को ये पता चल गया कि मैं बौना ही रहूंगा। मेरी हाइट ज्यादा नहीं होगी। परिवार वालों को इस बात के चलते काफी ताने सुनने को मिले। लोग कहते थे कि ये जीवन में क्या कर पाएगा। इसको सर्कस में भेज दो, वहां से कुछ खा-कमा तो लेगा। साथ में लोग मुझे भी खराब महसूस करवाते थे। वे कभी मुझे सिर के ऊपर बैठा देते थे और कहते थे अब उतरकर दिखाओ।

लोग दरवाजे में कुड़ी लगा देते थे… नवदीप सिंह 

फिर वे कहते थे कि देखते हैं अब ये क्या करेगा। वो लोग दरवाजे की कुंडी लगा देते थे और कहते थे देखते हैं कैसे खोलेगा। मेरा दूसरों से कंपेयर करना, मुझे ये महसूस करवाते थे कि मैं क्या ही कर लूंगा जीवन में। तो सर काफी परेशानियां मैंने देखीं और सहीं। मेरे परिवार वालों को भी काफी कुछ झेलना पड़ा पर इन सबमें मेरा साथ मेरे परिवार ने दिया। उन्होंने कभी भी ये नहीं सोचा कि मैं अलग हूं। सब बोलते थे कि इतनी उम्र हो गई अभी भी लाइन में आगे खड़ा होता है। तो मैं पक्के स्टाइल में जवाब देता था, "जहां हम खड़े होते हैं, वहीं से लाइन शुरू होती है।"

अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल 

ये सुनकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक होकर खूब तेज तालियां बजाने लगते हैं और नवदीप सिंह को स्टैंडिंग ओवेशन देने लगते हैं। नवदीप भी अपनी हॉटसीट से खड़े होकर अमिताभ बच्चन का धन्यवाद करते हैं। 

ये भी पढ़ें- मां दुर्गा के दरबार पहुंचे हेड कोच गौतम गंभीर, बांग्लादेश T20 सीरीज से पहले लिया आशीर्वाद | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 4 October 2024 at 19:02 IST