अपडेटेड 21 May 2024 at 22:17 IST
पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने F64 जेवलिन थ्रो विश्व खिताब का बचाव किया
जापान के कोबे में चल रही पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना विश्व खिताब डिफेंड किया है।
Para Athletics: गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने मंगलवार को जापान के कोबे में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एफ64 भाला फेंक स्पर्धा में अपना खिताब बरकरार रखा, जबकि थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने भी क्रमश: ऊंची कूद और क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीते जिससे भारत के लिए दिन अच्छा रहा।
टोक्यो पैरालंपिक और 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित ने भाले को 69.50 मीटर की दूरी तक फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सुमित के हमवतन संदीप ने इसी स्पर्धा में 60.41 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।
तोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता मरियप्पन ने इसके बाद 1.88 मीटर के चैंपियनशिप रिकॉर्ड के साथ टी63 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले एकता ने महिला एफ51 क्लब थ्रो में 20.12 के सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा में भारत की कशिश लाकड़ा ने 14.56 मीटर के थ्रो से रजत पदक अपने नाम किया।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 22:07 IST