अपडेटेड 24 August 2023 at 19:20 IST

Chess World Cup: कौन हैं प्रगनानंद? 18 साल की उम्र में चली शतरंज की ऐसी चाल, अब दुनिया देगी मिसाल

R Praggnanandhaa Chess: चेस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भले ही प्रगनानंद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी को अपनी चाल से हैरान कर दिया।

Follow :  
×

Share


R Praggnanandhaa Chess World Cup | Image: self

World Cup Chess Tournament: भारत के 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी ने दुनिया में एक नया इतिहास लिख दिया है। चेस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भले ही प्रगनानंद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी को अपनी चाल से हैरान कर दिया। विश्व नंबर 1 खिलाड़ी मैग्रेस कार्लसन ने शतरंज विश्व कप भले ही अपने नाम किया लेकिन फाइनल में 18 साल के प्रगनानंद को हराने में उनके पसीने छूट गए। 

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 

  • शतरंज विश्व कप में प्रगनानंद ने रचा इतिहास 
  • फाइनल में मिली हार फिर भी अपने खेल से छाए भारतीय खिलाड़ी 
  • 18 साल की उम्र में वर्ल्ड कप में जीता सिल्वर मेडल 

कौन हैं भारत के नए शतरंज स्टार प्रगनानंद?

शतरंज विश्व कप में आर प्रगनानंद का शानदार प्रदर्शन उस समय रुक गया जब फाइनल में मैग्नस कार्लसन ने उन्हें हरा दिया। नॉर्वेजियन ने शिखर मुकाबले में 1.5-0.5 के स्कोर के साथ जीत हासिल की और बाकू, अजरबैजान में अपना पहला शतरंज विश्व कप खिताब जीता। दोनों खिलाड़ी अब प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

भारत के 18 वर्षीय प्रगनानंद पिछले 2-3 दिनों से सोशल मीडिया पर सनसनी बने हुए हैं। प्रगनानंद को इस मुकाम पर पहुंचाने में उनकी मां का अहम किरदार रहा है। अपने बेटे के खेल को आगे बढ़ाने में नागलक्ष्मी ने कोई कमी नहीं छोड़ी। प्रगनानंद के प्रैक्टिस से लेकर उनके खाने तक का उन्होंने पूरा ध्यान रखा। 

प्रगनानंद की मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने बेटे से किसी भी गेम के दौरान आख नहीं मिलाती क्योंकि मैं नहीं चाहती कि उसे ये पता चले कि मैं जानती हूं कि वो कैसा महसूस कर रहा है। 12 साल की उम्र में ही ग्रांडमास्टर का खिताब जीतकर प्रगनानंद ने साबित कर दिया था कि आगे चलकर वो विश्व शतरंज जगत में राज करने वाले हैं। 

अनुराग ठाकुर ने प्रगनानंद को दी बधाई 

केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रगनानंद को वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्विटर के जरिए लिखा कि भारतीय शतरंज प्रतिभा को 2023 फिडे विश्व कप में शानदार सफर के लिए, उपविजेता के रूप में समापन और नए मील के पत्थर स्थापित करने के लिए बधाई।

आपकी चाल कौशल दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच चमक उठा, क्योंकि आपने रोमांचकारी खेल और टाई-ब्रेकर के बीच अपने विरोधियों को रोमांचक बुद्धिमत्ता के प्रदर्शन में सराहनीय रूप से मात दी। 

यह भी पढ़ें: Viral Video: 'कैमरामैन जल्दी फोकस करो...', चंद्रयान पर बवाल काट रहा मुंबई इंडियंस का ये पोस्ट, आपने देखा?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 August 2023 at 19:20 IST