अपडेटेड 27 August 2023 at 21:44 IST
'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा फिर लाएंगे सोना!World Athletics Championship में इतिहास रचने का मौका
ओलंपिक पदक विजेता और स्टार भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के पास World Athletics Championship 2023 में इतिहास रचने का मौका है। उनका निशाना सोने पर है।
भारत के गोल्डन बॉय और स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) देश के लिए एक बार फिर गोल्ड जीतने के लिए तैयार हैं। 25 साल के नीरज के पास हंगरी में हो रही 2023 World Athletics Championship में इतिहास रचने का मौका है। सारे देश की नजरें और उम्मीदें उन पर टिकी हैं। वहीं रोमांच भी चरम पर है, क्योंकि नीरज के सामने पाकिस्तान की भी चुनौती है।
खबर में आगे पढ़ें...
- World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा रचेंगे इतिहास!
- जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के लिए गोल्ड जीतने का मौका
- खिताबी मुकाबले में नीरज के साथ 3 और भारतीय
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट स्टार भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 27 अगस्त, रविवार को 2023 World Athletics Championship में गोल्ड पर निशाना लगाने की तैयारी में हैं। मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज का पाकिस्तान के अरशद नदीम समेत 12 खिलाड़ियों के साथ मुकाबला होगा। बड़ी बात ये है कि नीरज के अलावा दो और भारतीय खिलाड़ी भी खिताबी मुकाबले में शामिल हैं, हालांकि लाइमलाइट में नीरज चोपड़ा हैं। नीरज के कुछ कट्टर प्रतिस्पर्धियों में पाकिस्तान के अरशद नदीम, चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज और पोलैंड के डेविड वेगनर शामिल हैं।
बता दें कि नीरज चोपड़ा 27 अगस्त, रविवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर मैदान पर उतरेंगे और एक और खिताब अपने नाम करने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस मैच को भारत में फ्री में देखा जा सकता है। अगर नीरज गोल्ड जीतते हैं तो वो इतिहास रच देंगे, क्योंकि World Athletics Championship में ट्रैक एंड फील्ड में किसी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है।
एक भाले से लगाए थे दो निशाने
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 25 अगस्त, शुक्रवार को ग्रुप ए क्वालीफिकेशन के दौरान अपने पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। उन्होंने एक भाले से दो निशाने लगाए थे। नीरज 88.77 मीटर के थ्रो के साथ न केवल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे, बल्कि उन्होंने 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भी जगह पक्की की थी। नीरज के अलावा भारत के दो और एथलीट किशोर जना और डीपी मनु भी फाइनल में हैं।
पिछली बार नीरज के हाथ आया था सिल्वर
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने World Athletics Championship के पिछले सीजन में सिल्वर मेडल जीता था। वो ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) से पीछे रहे थे, लेकिन इस बार वो अपने पदक का रंग सोने में बदलना चाहेंगे। नीरज के ऐसा करने की काफी संभावना है, क्योंकि वो शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। नीरज ने मौजूदा चैंपियनशिप में अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर का थ्रो फेंका था, जो ये साबित करता है कि वो अच्छी पोजिशन पर हैं।
नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां
कई मौकों पर भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज ने ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते हैं। नीरज डायमंड लीग और U20 वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन World Athletics Championship में स्वर्ण पदक अब उनका लक्ष्य है। पिछले साल ओरेगॉन चैंपियनशिप में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने उन्हें हराकर गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन इस बार पीटर्स मौजूदा वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।
जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनलिस्ट
नीरज चोपड़ा (भारत), मनु डीपी (भारत), किशोर जेना (भारत), ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड), जैकब वडलेज (चेक रिपब्लिक), डेविड वैगनर (पोलैंड), एंड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा), इहाब अब्देलरहमान (मिस्र), अरशद नदीम (पाकिस्तान), अदीस माटुसेविसियस (लिथुनिया), जूलियन वेबर (जर्मनी), टिमोथी हरमन (बेल्जियम)।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 August 2023 at 21:39 IST