अपडेटेड 1 July 2023 at 11:04 IST

फाउल से शुरुआत फिर चौथे प्रयास में नीरज ने दिखाया 'गोल्‍डन आर्म' का जादू, गोल्‍ड जीत रचा इतिहास

लुसासे में खेले जा रहे डायमंड लीग के जेवेलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने शुरूआत तो फाउल के साथ की लेकिन उसके बाद से नीरज ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। 

Follow :  
×

Share


Twitter | Image: self

भारत के स्टार जेवेलिन थ्रोवर और गोल्डन बॉय के नाम से प्रसिद्ध नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिखाया है। लुसासे में खेले जा रहे डायमंड लीग के जेवेलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने शुरूआत तो फाउल के साथ की लेकिन उसके बाद से नीरज ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। 

नीरज चोपड़ा 87.66 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। इससे पहले साल 2022 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपनी जबरदस्त फॉर्म जारी रखा है और एक महीने इंजरी ब्रेक के बाद दमदार वापसी वापसी करते हुए डायमंड लीग के लॉजेन चरण में टॉप स्थान हासिल किया। इस सीजन यह उनकी लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने इससे पहले इसी साल दोहा मीट में भी पहला स्थान हासिल किया था।

हालांकि मुकाबले में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनका पहला थ्रो फाउल रहा। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए 87.66 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया। 25 साल के नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत करने में असफल रहे। उनका पहला थ्रो फाउल करार दिया गया। फिर उन्होंने 83.51 और 85.04 मीटर का थ्रो किया। लेकिन अब भी वे अपने बेस्ट के करीब नहीं थे. ऐसे में नीरज ने और दम लगाया, पर उनका चौथा थ्रो फिर से सही नहीं रहा, यानी फाउल हो गया। 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने इसके बाद 87.66 का थ्रो करके अपना बेस्ट दिया. वे अंतिम प्रयास में 84.15 मीटर तक ही पहुंच सके।

नीरज का यह इस साल यानी 2023 में दूसरा गोल्ड मेडल है। वे मई में दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।नीरज का यह 8वां इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीरज एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलिंपिक्स और डायमंड लीग में भी गोल्ड जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Diamond League: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा फिर से बिखेरेंगे जलवा, पिछले दो गेम्स में थे चोटिल

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 July 2023 at 11:04 IST