अपडेटेड 16 November 2023 at 23:04 IST
Quinton de Kock: चेहरे पर मायूसी...आंखें नम, SA के स्टार खिलाड़ी का ODI करियर खत्म, जानें कैसा रहा सफर
वर्ल्ड कप 2023 में क्विंटन डी कॉक ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 4 शतक जड़े। वो जिस अंदाज में खेल रहे थे उसे देखकर ये यकीन करना मुश्किल था कि वो विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे।
Quinton de Kock Retires from ODI Cricket: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। अब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के स्टार विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के वनडे करियर का अंत हुआ। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- क्विंटन डी कॉक के ODI करियर का अंत हुआ
- वर्ल्ड कप 2023 में जड़े 4 शतक
- इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा रहा डी कॉक का सफर?
क्विंटन डी कॉक के अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का अंत
वर्ल्ड कप 2023 में क्विंटन डी कॉक ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 4 शतक जड़े। वो जिस अंदाज में खेल रहे थे उसे देखकर ये यकीन करना मुश्किल था कि वो विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। बाएं हाथ के बैटर ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 65.67 की औसत से 591 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो सिर्फ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्विंटन डी कॉक से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टार खिलाड़ी अपने देश को वर्ल्ड कप जीताने में तो कामयाब नहीं रहे लेकिन अपने करियर के दौरान उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेली।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा रहा डी कॉक का सफर?
क्विंटन डी कॉक ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 54 टेस्ट, 155 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में डी कॉक का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 45.74 की औसत से 6,770 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 30 अर्धशतक ठोका। इंटरनेशनल ODI क्रिकेट को अलविदा कह चुके डी कॉक अब टेस्ट, टी20 और आईपीएल में अभी भी खेलते दिखेंगे। फिलहाल वो लखनऊ टीम का हिस्सा हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने अब तक कुल 96 मैच खेले हैं और 32.3 की औसत से 2,907 रन बनाए हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 November 2023 at 23:04 IST